15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CBSE NEET 2017: देश टॉपर लिस्ट में अव्वल आए MP के तीन बच्चे, देखें पूरी लिस्ट

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (cbse) ने MBBS और BDS कोर्स में दाखिले के लिए हुई राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (नीट) के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। देशभर में हुई इस परीक्षा में 12 लाख से अधिक छात्रों ने परीक्षा दी थी।

3 min read
Google source verification

image

Manish Geete

Jun 23, 2017

neet result not declered

neet result not declered


नई दिल्ली/भोपाल। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (cbse) ने MBBS और BDS कोर्स में दाखिले के लिए हुई राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (नीट) के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। देशभर में हुई इस परीक्षा में 12 लाख से अधिक छात्रों ने परीक्षा दी थी। इस परीक्षा में मध्यप्रदेश के दो छात्रों ने आल इंडिया रैंकिंग में दूसरा और तीसरा स्थान पाया है। जबकि तीसरे छात्र ने 13वां स्थान बनाया है। गौरतलब है कि इसमें दो छात्र इंदौर के हैं।


पंजाब के नवदीप सिंह ने आल इंडिया में 697 मार्क्स हासिल किए हैं। नवदीप को 99.9 फीसदी अंक मिले हैं। इसके अलावा दूसरे और तीसरे स्थान पर मध्यप्रदेश ने बाजी मारी है। इनमें अर्चित गुप्ता (695 मार्क्स) दूसरे और मनीष मूलचंदानी (695) तीसरे नंबर पर रहे। जबकि मध्यप्रदेश के ही अंकित गुप्ता ने आल इंडिया में 13वीं रैंक हासिल की है।

इंदौर के हैं दोनों टॉपर बच्चे
दूसरे और तीसरे स्थान पर मध्यप्रदेश के इंदौर के ही बच्चे हैं। दूसरे स्थान पर 17 वर्षीय अर्चित गुप्ता हैं। अर्चित वहीं छात्र हैं जिन्होंने अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान (AIIMS) की परीक्षा में भी दूसरा स्थान हासिल किया था। इसके अलावा मनीष भी इंदौर के ही हैं।

कितने छात्रों का चयन
देशभर में हुई इस परीक्षा में 12 लाख से अधिक छात्रों ने परीक्षा दी थी। इस साल 6.11 लाख छात्रों ने नीट परीक्षा क्‍लीयर की है, जबकि MBBS के लिए 63,800 सीट्स और BDS के लिए 40,000 सीट्स हैं।

सुबह घोषित हुए रिजल्ट
राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) 2017 का रिजल्ट शुक्रवार सुबह घोषित कर दिया गया। स्टूडेंट cbseresults.nic.in पर क्लिक कर अपनी रैंक जान सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने CBSE को को नीट 2017 का रिजल्ट जारी करने की अनुमति दे दी थी। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा यानि नीट के नतीजे पर लगी रोक को सुप्रीम कोर्ट ने हटा दी थी और 26 जून से पहले रिजल्ट जारी करने को कहा था।


सीबीएसई के नीट परीक्षा का रिजल्ट आज जारी हो गया। देशभर के 11 लाख छात्रों के लिए यह बड़ा दिन है, जब काफी इंतजार के बाद रिजल्ट जारी हुआ।

राष्ट्रीय मेडिकल दाखिला परीक्षा (neet) 2017 के परिणाम पर मद्रास हाईकोर्ट ने रोक लगा दी थी, जिसकी सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में पूरी हो गई। 12 जून को कोर्ट ने कहा था कि 26 जून तक रिजल्ट जारी कर दिया जाए।

यहां देखें टॉप-25 टॉपर बच्चे
NEET 2017 result


ये थे भोपाल के टॉपर
पिछले साल भोपाल के दो स्टूडेंट्स ने एमपी की टॉप लिस्ट में स्थान बनाया था। दिव्यांशदीप भार्गव ने एमपी में पहला और ऑल इंडिया में 92 रैंक हासिल की है। वहीं दूसरे नंबर पर भोपाल के हरिओम पटेल ने 105 ऑल इंडिया रैंक प्राप्त की। दिव्यांशदीप ने 720 में 627 माक्र्स हासिल किए। जबकि हरिओम ने 625 अंक अर्जित किए थे। वहीं, अहमर खान ने 344 एआईआर हासिल की। वह भोपाल में चौथे रैंक पर रहे। इसके बाद मोहित जैन (375 एआईआर) ने भोपाल में पांचवीं रैंक बनाई थी।

पिछले साल MP से भी थे टॉपर
एमबीबीबीएस और बीडीएस में दाखले के लिए हुई नेशनल एलीजिबिलिटी कम एंट्रेंस नीट-1 और नीट-2 के पिछले साल के नतीजे में मध्यप्रदेश के छात्रों ने भी बाजी मारी थी। 42,000 सीटों के लिए होने वाली इन परीक्षाओं में पिछले साल ऑल इंडिया से 1 लाख 72 स्टूडेंट्स ने क्वालीफाई किया था। नीट-1 में चार लाख और नीट-2 में ढाई लाख स्टूडेंट्स को मिलाकर कुल साढ़े छह लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। पिछली बार सीबीएसई द्वारा सीटों के चार गुणा रीजल्ट डिक्लियर किया है।

ये भी पढ़ें

image