29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दानिश हिल्स व्यू में सवा करोड़ रुपए से बनाई जाएगी सीसी रोड

निगम व रहवासियों के सहयोग से होगा निर्माण

2 min read
Google source verification
दानिश हिल्स व्यू में सवा करोड़ रुपए से बनाई जाएगी सीसी रोड

दानिश हिल्स व्यू में सवा करोड़ रुपए से बनाई जाएगी सीसी रोड

भोपाल. कोलार की पॉश कॉलोनियों में शुमार दानिश हिल्स व्यू के रहवासियों के लिए अच्छी खबर है। यहां पर नगर निगम और रहवासियों के सहयोग से करीब सवा करोड़ रुपए से सीसी रोड का निर्माण कराया जा रहा है। निवर्तमान पार्षद रवींद्र यती की सार्थक पहल से यह काम पूरा हुआ है, जिसका बीते दिनों भूमिपूजन किया गया है। इस सड़क के बनने से दानिश हिल्स के करीब डेढ़ हजार लोगों को दूसरा मार्ग यानी अमरनाथ कॉलोनी-सीआई कॉलोनी होते हुए सीधे कोलार रोड में आवागमन करने में आसानी होगी।

रवींद्र यती ने बताया कि इस सवा करोड़ रुपए की राशि से बनने वाली सड़क के लिए रहवासियों से अपील की थी कि वे जनभागीदारी में कुछ राशि दें, ताकि इस रोड का निर्माण कराया जा सके। इस पर सहयोग मिलने के बाद आधी राशि रहवासियों द्वारा दी जा रही है और आधी पार्षद निधि से।

दशहरा उत्सव के समय लोगों को होगी आसानी
दानिश हिल्स व्यू में रहने वाले अरुण गोस्वामी का कहना है इस सड़क के बनने से दशहरा मैदान में होने वाले दशहरा उत्सव के दौरान वाहनों की आवाजाही में लोगों को हो रही परेशानी से निजात मिलसकेगी। बीते एक साल से यह मार्ग बंद होने से हजारों लोगों को परेशानी होती है। सड़क का भूमिपूजन हो गया है, आने वाले कुछ महीनों में यह सड़क बनकर तैयार हो जाएगी। ऐसे में दशहरा उत्सव के दौरान भीड़ होने पर हजारों वाहन चालक इस सड़क से अमरनाथ कॉलोनी होते हुए कोलार रोड या कलियासोत मार्ग पर आसानी से पहुंच सकेंगे।

पुलिया में पानी जाम होने से फैल रही गंदगी और बदबू
वार्ड 83 की राजहर्ष एच-सेक्टर कॉलोनी में आवागमन करने वाली मुख्य पुलिया से गुजरने वालों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। यहां पर पुलिया बड़ी और उसमें पाइप छोटे होने के कारण गंदा पानी निकल ही नहीं पा रहा है। इससे पूरी कॉलोनी में गंदगी और बदबू का आलम बना हुआ है। रहवासी संजय पाटिल और पीयूष महलुकर ने बताया कि पुलिया में साफ-सफाई नहीं होती, इससे लोगों का यहां से गुजरना दूभर हो रहा है। नगर निगम प्रशासन भी अनदेखी कर रहा है। यहां पर महीनों से जमा गंदगी की सफाई नहीं की जा रही है।

नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 127 लोगों ने कराई जांच
स्वच्छ कोलार, स्वास्थ्य कोलार के तहत बीते दिनों पैलेस आर्चेड कॉलोनी में नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर लगाया गया। शिविर के आयोजक संजीव दुबे ने बताया कि इस शिविर में अनुभवी डॉक्टरों द्वारा करीब 127 लोगों की जांच की गई। रहवासियों ने बीपी, शुगर, ईसीजी और दांतों की जांच कराई। शिविर में डॉक्टर राहुल शुक्ला, विनोद कुमार विश्वकर्मा, देविका वर्मा, संजय जैन सहित कई डॉक्टरों ने लोगों की जांच की। इस कार्यक्रम में कॉलोनी के नीरज भाटिया, आशीष ब्यास, विकास ओझा सहित कई लोग मौजूद थे।

राजस्व वसूली के लिए कॉलोनियों में लगाए जाएंगे शिविर
नगर निगम प्रशासन कोलार के दो जोन यानी 18 और 19 में राजस्व बढ़ाने के लिए अब डेढ़ महीने विशेष अभियान चलाएगा। होली के अवकाश को छोड़कर आने वाले अवकाश के दिनों में भी राजस्व वसूली के लिए हर वार्ड और कॉलोनियों में राजस्व वसूली शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविर में नगर निगम के कर्मचारी तीन से चार घंटे और बड़ी कॉलोनियों में छह से सात घंटे तक मौजूद रहकर रहवासियों से संपत्ति कर सहित अन्य कारों की वसूली करेंगे। कोलार क्षेत्र के नगर निगम के सभी छह वार्डों के कर्मचारियों को इस अभियान के तहत काम सौंपा गया है।