18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BJP नेताओं से मिलने पर होगी आपकी “रिकार्डिंग”

सब पर होगी नगरः प्रदेश कार्यालय में सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे-चप्पे पर कैमरे लगाए जा चुके हैं। ये कैमरे मेन रोड और मुख्य परिसर साथ अंदर व बैठक स्थल पर लगे हैं। इससे प्रत्येक हिस्से में नजर रखी जाती है।

2 min read
Google source verification

image

Manish Gite

Aug 22, 2015

CCTV cameras are fit in bjp office

CCTV cameras are fit in bjp office

भोपाल।
भाजपा प्रदेश कार्यालय को सीसीटीवी कैमरे की जद में करने के बाद अब संगठन नेताओं से मिलने वाले नेता-कार्यकर्ताओं की निगरानी होगी। पहली बार संगठन के नेताओं के आवास की तरफ जाने वाले रास्ते पर भी सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। पार्टी ने सीधे नेताओं के आवास के लिए जाने वाले परिसर की पार्किंग में ही दीवार खड़ी करवा दी है।


प्रदेश कार्यालय में सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे-चप्पे पर कैमरे लगाए जा चुके हैं। ये कैमरे मेन रोड और मुख्य परिसर साथ अंदर व बैठक स्थल पर लगे हैं। इससे प्रत्येक हिस्से में नजर रखी जाती है। इसी कार्यालय के नजदीक बाउंड्रीवाल से सटी इमारत में पार्टी नेताओं के आवास व्यवस्था है।


ये कार्यालय का ही हिस्सा है, लेकिन बाहर से इसकी अलग सीढिय़ां हैं। इसकी एक मंजिल पर पत्रिका चरैवेति वप पार्टी के कुछ कार्यालय हैं।


एक मंजिल पर संगठन नेताओं के लिए आवास व्यवस्था है। इनमें प्रवास के दौरान संगठन पदाधिकारी रुकते हैं। खासतौर पर माखन सिंह और भगवतशरण माथुर जैसे वरिष्ठ नेताओं की आवास व्यवस्था है। संगठन मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी भी इन आवासों में रहते हैं। इनसे मिलने सामाजिक लोगों के अलावा पार्टी कार्यकर्ता भी रोजाना पहुंचते हैं। ये भवन कार्यालय के बाहर की तरफ होने से मिलने वालों की जानकारी पार्टी के पास नहीं रहती है, इसीलिए कुछ प्रमुख नेताओं की सलाह के बाद दीवार खड़ी करने के साथ सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। इसके बाद नेताओं से मिलने वाले भी निगरानी की जद में आ जाएंगे।


व्यापमं का डर!

व्यापमं घोटाले में जेल में बंद सुधीर शर्मा इसी आवास वाले हिस्से से बीते साल वरिष्ठ नेताओं से मिले थे। वहीं व्यापमं की शिकवा-शिकायतें लेकर कई लोग पहुंचते रहे हैं। इस व्यवस्था को पार्टी के नेता व्यापमं का डर बोल रहे हैं।


पार्किंग की जगह दीवार

जिस जगह दीवार खड़ी की जा रही है, वो पार्किंग का हिस्सा है। दीवार खड़ी होने से पार्किंग की जगह भी खत्म हो जाएगी। पार्टी नेताओं का ही तर्क है कि इस जगह पहले ही गार्ड तैनात रहता है।

ये भी पढ़ें

image