18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चाणक्य नीति- पुरुषों को छुपानी चाहिए ये 4 बातें

जो नहीं बतानी चाहिये और जिसके बताने से भविष्य में किसी बड़े संकट का खतरा रहता है। जानिये वो चार बातें कौन सी हैं...

less than 1 minute read
Google source verification

image

Nitesh Tiwari

May 16, 2016

 Chanakya niti in hindi,chanakya niti,chanakya nit

Chanakya niti in hindi,chanakya niti,chanakya niti in english,chanakya niti quotes,chanakya quotes


आचार्य चाणक्य की बताई बातें निश्चित ही कई प्रकार की परेशानियों से बचाती हैं। कई बार लोग अनजाने में कुछ ऐसी बातें दूसरों को बता देते हैं, जो नहीं बतानी चाहिये और जिसके बताने से भविष्य में किसी बड़े संकट का खतरा रहता है। जानिये वो चार बातें कौन सी हैं...

छुपाने योग्य पहली बात

हमें अपनी धन संबंधी बातें किसी को नहीं बतानी चाहिए। अर्थ नाश यानी यानि हमें धन की हानि का सामना करना पड़ रहा है और हमारी आर्थिक स्थिति ख़राब है तो किसी के सामने नहीं कहना चाहिए। समाज में ऐसी चलन है कि गरीब व्यक्ति को धन तो मिल जाती है लेकिन पैसे वाले को धन मिलने में दिक्कत होती है।

गुप्त रखने योग्य दूसरी बात

चाणक्य के अनुसार हमें कभी भी दुख की बातें किसी पर जाहिर नहीं करनी चाहिए। यदि हम अपना दुःख दूसरे से बांटते हैं तो लोग उसका मजाक बना सकते हैं। क्योंकि समाज में ऐसे लोगों की कमी नहीं है जो दूसरों के दुखों का मजाक बनाते हैं।


तीसरी बात

हमें अपनी पत्नी का चरित्र किसी से जग जाहिर नहीं करना चाहिए। हमें पत्नी से जुड़ी सभी बातें गुप्त रखनी चाहिए। ऐसा करने से भविष्य में भयंकर परिणाम झेलने पड़ सकते हैं।

छुपाने योग्य चौथी बात
यदि जीवन में कभी भी किसी नीच व्यक्ति ने हमारा अपमान किया हो तो वह घटना भी किसी को बतानी नहीं चाहिए। ऐसी घटनाओं की जानकारी अन्य लोगों को मालूम होगी जिससे हमारी प्रतिष्ठा में कमी आएगी।