
बड़ी खबर: स्कूलों के खुलने की तारीख में बदलाव, 15 जून नहीं इस तारीक को खुलेंगे स्कूल
इन दिनों मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी का कहर जारी है। सूर्य उदय के बाद से ही अधिकतर इलाकों में चिलचिलाती धूप शुरु हो जाती है जो दोपहर में झुलसा देने वाली गर्मी का रूप धारण कर लेती है। धूप से लोगों के हाल-बेहाल हैं। दोपहर के समय चुभन और तल्ख धूप से लोग बाहर निकलने से भी कतराते हैं। वहीं भोपाल प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है।
दरअसल, भीषण गर्मी को देखते हुए भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने 19 जून तक बच्चों के लिए स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए हैं। सभी शासकीय और निजी स्कूलों में 19 जून तक छुट्टी रहेगी। 19 जून के बाद ही स्कूल खोले जा सकेंगे। कलेक्टर ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।
15 जून से खुलने वाले थे स्कूल
बता दें कि 15 जून से स्कूल खुलने वाले थे। लेकिन भोपाल में अभी दिन में तापमान 41 डिग्री के पार चल रहा है। ऐसे में बच्चों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ सकता है। इसलिए कलेक्टर यह आदेश दिया है।
Published on:
10 Jun 2023 09:11 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
