15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BHOPAL: कई ट्रेनों का समय बदला, देखें सूची

भोपाल समेत अन्य महत्वपूर्ण स्टेशनों से चलने वाली लगभग टेनों के शेड्यूल में परिवर्तन किया गया है।

2 min read
Google source verification

image

Manish Gite

Sep 26, 2015

demo pic

demo pic

भोपाल। रेलवे में परंपरा से अलग एक अक्टूबर से ट्रेन का नया शेड्यूल लागू किया जा रहा है। इससे पहले रेलवे हर साल जुलाई में अपना नया टाइम टेबल जारी करता था। नए टाइम टेबिल के चलते भोपाल समेत अन्य महत्वपूर्ण स्टेशनों से चलने वाली लगभग ट्रेनों के शेड्यूल में परिवर्तन किया गया है। ये ट्रेनें भोपाल के अलावा आदि स्टेशनों से होकर गुजरने वाली हैं। नए शेड्यूल में कुछ मिनटों से लेकर घंटों तक का बदलाव किया गया है। हालांकि भोपाल से गुजरने वाली एवं चलने वाली कोई भी ट्रेन के समय में बदलाव नहीं किया गया है।


12780, गोवा एक्सप्रेस 1 अक्टूबर से भोपाल रेलवे स्टेशन पर 10 मिनट रुकेगी। इससे पहले भोपाल रेलवे स्टेशन पर इस ट्रेन का हॉल्ट महज 5 मिनट ही था। रेलवे द्वारा ट्रेन का नया शेड्यूल लागू किया जा रहा है। इसके चलते भोपाल समेत अन्य महत्वपूर्ण स्टेशनों से चलने वाली लगभग टेनों के शेड्यूल में परिवर्तन किया गया है। जिसके चलते 12192, श्रीधाम एक्सप्रेस अब जबलपुर से शाम 5.45 की जगह शाम 5.30 पर ही रवाना होगी।


वहीं सप्ताह में तीन दिन नई-दिल्ली से विशाखापट्टनम जाने वाली एसी एपी एक्सप्रेस के शेड्यूल में बदलाव किया है जिसके चलते 22416,एसी एपी एक्सप्रेस शाम 6.20 की जगह अब शाम 5.25 पर ही भोपाल स्टेशन आ जाएगी। वहीं 22415, एसी एपी एक्सप्रेस अपने पूर्व समय यानि सुबह 7.40 बजे ही भोपाल पहुंचेगी। नए शेड्यूल में कुछ मिनटों से लेकर घंटों तक का बदलाव किया गया है। इसकी पूरी जानकारी रेलवे की वेबसाइट पर उपलब्ध है।


भोपाल से यात्रा करने वालों के लिए यह जानना जरूरी
- 8 सितंबर से 11057/11058, पठानकोट एक्सप्रेस लोकमान्य तिलक स्टेशन की बजाए मुंबई सीएसटी तक चलेगी।
- 10 दिसंबर से 12615/12616 जीटी एक्सप्रेस नई दिल्ली की जगह सराय रोहिल्ला स्टेशन तक चलेगी।
- अंडमान एक्सप्रेस, हिमसागर एक्सप्रेस और नवयुग एक्सप्रेस जम्मूतवी स्टेशन की बजाए श्री माता वैष्णों देवी कटरा स्टेशन तक चल रही है।
- पातालकोट एक्सप्रेस का नंबर 14010/14009 से बदलकर 14624/1462 हो गया है।


रेलवे में हुए तीन निरीक्षण, नहीं मिली कोई गड़बड़ी
भोपाल. शनिवार को भोपाल रेल मंडल में तीन निरीक्षण हुए। इनमें डीआरएम का हबीबगंज से इटारसी स्टेशन तक विंडो ट्रेलिंग, सीआरएस (कमिश्नर रेलवे सेफ्टी) का इटारसी से भोपाल स्टेशन तक फुट प्लेट निरीक्षण एवं सीईई (मुख्य विद्युत अभियंता) का भोपाल से इटारसी तक विंडो ट्रेलिंग शामिल है। जानकारी अनुसार तीनों निरीक्षण में सब कुछ सामान्य रहा, कहीं भी कोई भी गड़बड़ी नहीं पाई गई। डीआरएम आलोक कुमार ने अपने अमले के साथ सुबह 8:30 बजे हबीबगंज से निरीक्षण शुरु किया। इस दौरान भोपाल-इटारसी के बीच के सभी स्टेशनों व ट्रेक का निरीक्षण किया। वहीं सीआरएस चेतन बख्शी ने इटारसी से भोपाल तक पंजाब मेल में फुट प्लेट निरीक्षण किया। इसमें उन्होंने ट्रेक पर सिग्नल, ओएचई लाइन, आदि का निरीक्षण किया। इसके अलावा सीईई एस के सिंह ने भोपाल से इटारसी स्टेशन तक विंडो ट्रेलिंग की। इस निरीक्षण में भी सब कुछ सामान्य रहा।

ये भी पढ़ें

image