भोपाल से यात्रा करने वालों के लिए यह जानना जरूरी
- 8 सितंबर से 11057/11058, पठानकोट एक्सप्रेस लोकमान्य तिलक स्टेशन की बजाए मुंबई सीएसटी तक चलेगी।
- 10 दिसंबर से 12615/12616 जीटी एक्सप्रेस नई दिल्ली की जगह सराय रोहिल्ला स्टेशन तक चलेगी।
- अंडमान एक्सप्रेस, हिमसागर एक्सप्रेस और नवयुग एक्सप्रेस जम्मूतवी स्टेशन की बजाए श्री माता वैष्णों देवी कटरा स्टेशन तक चल रही है।
- पातालकोट एक्सप्रेस का नंबर 14010/14009 से बदलकर 14624/1462 हो गया है।
रेलवे में हुए तीन निरीक्षण, नहीं मिली कोई गड़बड़ी
भोपाल. शनिवार को भोपाल रेल मंडल में तीन निरीक्षण हुए। इनमें डीआरएम का हबीबगंज से इटारसी स्टेशन तक विंडो ट्रेलिंग, सीआरएस (कमिश्नर रेलवे सेफ्टी) का इटारसी से भोपाल स्टेशन तक फुट प्लेट निरीक्षण एवं सीईई (मुख्य विद्युत अभियंता) का भोपाल से इटारसी तक विंडो ट्रेलिंग शामिल है। जानकारी अनुसार तीनों निरीक्षण में सब कुछ सामान्य रहा, कहीं भी कोई भी गड़बड़ी नहीं पाई गई। डीआरएम आलोक कुमार ने अपने अमले के साथ सुबह 8:30 बजे हबीबगंज से निरीक्षण शुरु किया। इस दौरान भोपाल-इटारसी के बीच के सभी स्टेशनों व ट्रेक का निरीक्षण किया। वहीं सीआरएस चेतन बख्शी ने इटारसी से भोपाल तक पंजाब मेल में फुट प्लेट निरीक्षण किया। इसमें उन्होंने ट्रेक पर सिग्नल, ओएचई लाइन, आदि का निरीक्षण किया। इसके अलावा सीईई एस के सिंह ने भोपाल से इटारसी स्टेशन तक विंडो ट्रेलिंग की। इस निरीक्षण में भी सब कुछ सामान्य रहा।