16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP बोर्ड में बड़े बदलाव की तैयारी, मैथ्स के स्टूडेंट्स को मिलेगा ये ऑप्शन

खास बात ये होगी कि, विज्ञान के छात्र भी आर्ट्स का विषय ले सकेंगे, तो आर्ट्स के स्टूडेंट साइंस और मैथ्स के सब्जेक्ट का चयन कर पढ़ाई कर सकेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
News

MP बोर्ड में बड़े बदलाव की तैयारी, साइंस के स्टूडेंट्स ले सकेंगे मैथ्स और आर्ट्स, जानिए कैसे

भोपाल. माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश द्वारा जल्द ही बोर्ड पैटर्न में बड़े बदलाव की तैयारी करने जा रहा है। प्रस्तावित बदलाव के बाद एमपी बोर्ड के छात्र भी अपनी पसंद के सब्जेक्ट का चयन कर सकेंगे। खास बात ये होगी कि, विज्ञान के छात्र भी आर्ट्स का विषय ले सकेंगे, तो आर्ट्स के स्टूडेंट साइंस और मैथ्स के सब्जेक्ट का चयन कर पढ़ाई कर सकेंगे। बता दें कि, मौजूदा समय में मध्य प्रदेश में सिर्फ सेंट्रल यूनिवर्सिटी सागर ही अपने छात्रों को इस तरह विषय चयन करने के विकल्प देती है। यहां विषय विशेष का छात्र दूसरे विषय से यूजी कर सकता है।

नई शिक्षा नीति 2020- बोर्ड रिफॉर्म्स एवं असिस्मेंट विषय पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के पहले दिन गुरुवार को एमपी बोर्ड के सेक्रेटरी उमेश कुमार द्वारा इस संबंध में जानकारी दी गई। इसके साथ ही बोर्ड परीक्षा को सीबीएसई पेटर्न पर सेमेस्टर सिस्टम की तरह लागू करने का सुझाव भी सामने आया है। उम्मीद जताई जा रही है कि, नई व्यवस्था दो से तीन वर्षों में लागू हो सकती है।

पढ़ें ये खास खबर- कांग्रेस नेता की गुंडागर्दी, चाय बनाने वाले गरीब युवक को जमकर पीटा, तस्वीरें CCTV में कैद

भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे

बता दें कि, मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग और माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर (मिंटो हॉल) में संगोष्ठी आयोजित की गई। इस संगोष्ठी में मध्य प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों के शिक्षा बोर्ड, एनसीईआरटी, सीबीएससी, आईसीएसई, आईबी कैंब्रिज बोर्ड और प्रदेश के शिक्षाविद शामिल हुए। सभी बोर्ड ने अपने यहां लागू सिस्टम और परीक्षा पैटर्न के बारे में बताया।


ये बदलाव किये जाएंगे

-15 हजार 500 प्रश्न का बैंक तैयार

चमत्कार : लड़की के ऊपर से गुजर गई ट्रेन और खरोंच तक नहीं आई, हैरान कर देगा वीडियो