भोपालPublished: Apr 11, 2018 12:42:58 pm
दीपेश अवस्थी
ईवीएम और वीवीपीएट के करीब एक साल पुराने मामले में भिण्ड कलेक्टर इलैया राजा टी को आरोप-पत्र थमाया गया है।
भोपाल @रिपोर्ट - डॉ. दीपेश अवस्थी
ईवीएम और वीवीपीएट में एक ही राजनीतिक दल का चुनाव चिन्ह बार-बार निकलने के करीब एक साल पुराने मामले में भिण्ड कलेक्टर इलैया राजा टी को आरोप-पत्र थमाया गया है। चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश सरकार को कलेक्टर के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे, लेकिन सालभर फाइल ठंडे बस्ते में पड़ी रही। मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत का भोपाल दौरा तय होने पर उनके आने से पहले यह आरोप-पत्र जारी किया गया। इसमें इलैया राजा टी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही का निर्णय हुआ। उन्हें अपना पक्ष रखने के लिए एक महीने का समय दिया गया। जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर राज्य सरकार उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर सकती है।