20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रनवे पर क्रेश होकर दो टुकड़े हुआ प्लेन, सवार थे 8 लोग, Live Video

भोपाल की एक निजी कंपनी के नाम पर रजिस्टर्ड बताया जा रहा है हादसे का शिकार हुआ विमान। हैरान कर देने वाला वीडियो आया सामने।

less than 1 minute read
Google source verification
Chartered plane crash mumbai airport

रनवे पर क्रेश होकर दो टुकड़े हुआ प्लेन, सवार थे 8 लोग, Live Video

मुंबई एयरपोर्ट पर गुरुवार 14 सितंबर को बारिश के बीच एक बड़ा हादसा हो गया। एयरपोर्ट के रनवे पर उतरते समय एक चार्टर्ड प्लेन लैंडिंग के दौरान रनवे पर फिसलकर क्रैश हो गया। एक्सीडेंट के साथ ही प्लेन दो हिस्सों में टूट गया, जिसके बाद उसमें आग भी लग गई। प्लेन में 6 पैसेंजर और 2 क्रू मेंबर सवार थे। ये सभी घायल हुए हैं। हालांकि, हादसे के तुरंत बाद एयपोर्ट सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल सभी घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती करा दिया है। बताया जा रहा है कि, विमान ने विशाखापट्टनम से उड़ान भरी थी।

घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, अबतक की जानकारी में सामने आया है कि, प्लेन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की एक निजी कंपनी के नाम पर रजिस्टर्ड है। हालांकि, प्लेन में जेएम बैक्सी कंपनी के मालिक कोटक और उनके परिवार के लोग सवार थे। बता दें कि, जेएम बैक्सी कंपनी लॉजिस्टिक्स के क्षेत्र में काम करती है।

यह भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के सामने चोर ने काट दी पत्रकार की जेब, सामने आया वीडियो

हादसे का Live Video आया सामने

मामले को लेकर डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन की ओर से जारी बयान में कहा गया कि, VSR वेंचर्स लियरजेट 45 एयरक्राफ्ट मुंबई के रनवे 27 पर फिसल गया। सूचना मिलते ही एयरपोर्ट सुरक्षा में तैनात दमकल की टीमें तत्काल मौके पर पहुंची और प्लेन में भड़की आग बुझाई। दरअसल, मुंबई में भारी बारिश हो रही है, जिसके चलते विजिबिलिटी 700 मीटर ही रह गई है। माना जा रहा है कि, इसी वजह से ये हादसा हुआ है।

यह भी पढ़ें- मौसम विभाग की सबसे बड़ी चेतावनी, 72 घंटों में होगी भारी बारिश, घरों से न निकलने सलाह