भोपाल। यदि किवदंतियों पर भरोसा करें तो अगले दो दिन बाद भोपाल में मानसून पहुंच जाएगा और झमाझम बारिश होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि जो पक्षी मानसून का संदेश लेकर भोपाल पहुंचता है, वो मंगलवार को भोपाल के कलियासोत डैम क्षेत्र में देखा जा चुका है। इसकी तस्वीर एक रहवासी ने खींची है। पक्षी विशेषज्ञ और मौसम विभाग के लोग इस पक्षी के संकेतों को शुभ मान रहे हैं और अच्छी बारिश की संभावना जता रहे हैं। ये पक्षी और कोई नहीं, हर साल मानसून का संदेश लेकर दक्षिण भारत से उत्तर भारतीय राज्यों में जाने वाला चातक है। चातक पक्षी के पास मानसून की सूचना होती है और ये इसी सीजन में दिखाई देते हैं। आइए जानते हैं इस पक्षी की खासियत....