26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गर्म कपड़े, रजाई, कम्बलों का सबसे सस्ता और सबसे बड़ा बाजार

स्वेटर्स, गर्म कपड़ों का मेला लगना शुरू  

2 min read
Google source verification
puloout.png

भोपाल. कोरोना महामारी के चलते इस साल भी आलमी तब्लीगी इज्तिमा का आयोजन नहीं हो रहा है लेकिन इसके आयोजन के समय से लगते आ रहे कपड़ों के बाजार के लिए तैयारियां शुरू हो गईं है। नए-पुराने, देसी-विदेशी गर्म कपड़े मुरादाबाद के बर्तन और गर्म कम्बल आदि की दुकानों इस साल खोलने की तैयारी ताजुल मसाजिद परिसर में शुरू हो चुकी है। गर्म कपड़े, रजाई, कम्बलों आदि का यह सबसे सस्ता और सबसे बड़े बाजार के रूप में जाना जाता है.

दुकानदारों ने बताया कि वैसे तो दो सौ से अधिक दुकानें यहां लगती है। रविवार को कुछ दुकानों के खुलते ही खरीदारों की भीड़ लगना शुरू हो चुकी है। एक सप्ताह में पूरी तरह बाजार खुल जाएगा। गौरतलब है कि सालों से यह बाजार शहर में लग रहा है। इसकी खास बात ये है कि यहां सस्ते कपड़े मिलते हैं। इन्हें लेकर देश के कई शहरों से लोग यहां पर आते हैं। शहर के आसपास के इलाकों में भी जरूरतमंद यहां से खरीदारी के लिए आते हैं। ठंड के समय यह कई लोगों का सहारा है। ठंड खत्म होते ही यह खत्म हो जाता है।

पिछले साल नहीं लगा बाजार
कोरोना महामारी के चलते पिछले साल न तो इज्तिमा हुआ और न ही ये बजार लगा था। इस बार अलग इंतजाम देखने को मिल रहे हैं। देश के अलग-अलग हिस्सों से आए दुकानदारों को दुकानें आवंटन के लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके लिए स्थानीय कमेटी तैयारी कर रही है। बताया गया कि कोविड गाडइ लाइन का पालन करते हुए इसके आयोजन को लेकर अनुमति मांगी थी।

रविवार को रहती है भीड़
बताया गया कि गर्म कपड़ों के यहां लगने वाले बाजार में रविवार को हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ती है, जिसमें सुरक्षा को लेकर पुलिस बल बड़ी संख्या में लगता है। लोगों ने बताया कि पिछले साल तो बाजार नहीं लगा था,लेकिन इस बार लगने वाले बाजार में बढ़ती भीड़ को कंट्रोल करने के साथ मास्क व सेनेटाइजर को लेकर सख्ती करना पड़ेगी।

दुकानदार शब्बीर खान बताते हैं कि पिछले साल भी जब दुकानें लगाने की परमिशन नहीं मिली तो पुराने दुकानदारों ने आसपास के खाली जगाहों पर दुकानें खोलकर काम चलाया था,लेकिन इस साल बाजार के ताजुल मसाजिद में खुलने से अच्छे बिजनेस की उम्मीद है।

एक खरीदार सुबोध जैन के अनुसार सर्दी से बचाव को लेकर गर्म कपड़े, रजाई, कम्बलों का सबसे बड़ा व सस्ता बाजार भराता है। इसका इंतजार शहर ही नहीं आसपास के जिले व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी रहता है। इस साल इसके खुलने की सूचना मिलते ही लोग खरीदारी करने के लिए पहुंचने लगे हैं।

Must Read- ऑफलाइन होंगी या ऑनलाइन, परीक्षाओं पर बड़ा असमंजस