
electricity bill online
भोपाल। ऑनलाइन बिजली बिल जमा करने वालों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली दफ्तर जाने से बचने के लिए लोग ऑनलाइन बिल तो जमा कर रहे हैं लेकिन अब अव्यवस्था हो रही है। कई ऐप के माध्यम से बिल जमा किए जा सकते हैं। इस बीच कुछ मामले ऐसे आए जिनमें ऐप के माध्यम से बिल जमा करने के कुछ दिन बाद ही फिर से बिल भेज दिया गया। बकायादार बताते हुए बिल जमा करने को इसमें कहा गया।
नवीन नगर क्षेत्र में अनिल जैन का बिजली बिल 442 रुपए आया। ऑनलाइन ऐप के जरिए 20 अक्टूबर को इन्होंने इसे जमा कर दिया बिल जमा कर दिया। खाते से राशि कटने के साथ ही बिजली कंपनी से भी सफलतापूर्वक बिल जमा होने का मैसेज मिल गया। अब इनके मोबाइल पर फिर से बिजली का मैसेज आ गया। यहां कुछ अन्य स्थानों पर भी इस तरह की स्थिति मिली। कोलार क्षेत्र में भी ऐसे कुछ ममालों की लोगों ने शिकायत की है। ऑनलाइन बिल भरने के बाद भी बकायादार बताए जाने पर बिजली लाइन कटने के डर से लोगों को बिजली कंपनी के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।
साइबर फ्रॉड की भी आशंका
बिजली बिल बकाया बताकर लाइन काटे जाने के कई मैसेज भी वर्तमान में लोगों को मिल रहे हैं। ये साइबर फ्रॉड से जुड़े मामले बताए गए हैं। बिजली कंपनी ने इसके बचने के लिए एडवाइजरी भी जारी की है। लेकिन वर्तमान में आए मैसेज किसी प्राइवेट नंबर से नहीं है। इनमें बकायादार तो बताया लाइन काटने की चेतावनी नहीं है।
Published on:
31 Oct 2022 01:06 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
