scriptचार दिनों में घूमते हुए कूनो से राजस्थान पहुंच गया चीता | Cheetah Agni reached Rajasthan from Kuno while roaming | Patrika News
भोपाल

चार दिनों में घूमते हुए कूनो से राजस्थान पहुंच गया चीता

एमपी का कूनो नेशनल पार्क आज देश दुनिया में चर्चित है। श्योपुर का यह नेशनल पार्क चीतों के लिए जाना जाता है। देश में जब चीते पूरी तरह गायब हो गए थे तब कूनो में अफ्रीका से लाकर चीतों का रखा गया। हालांकि आबोहवा रास नहीं आने और बीमार हो जाने से कई चीतों की मौत भी हो गई लेकिन जो चीते जिंदा हैं उन्हें देखने के लिए हर कोई लालायित रहता है।

भोपालDec 26, 2023 / 07:03 pm

deepak deewan

agni.png

कूनो नेशनल पार्क आज देश दुनिया में चर्चित

एमपी का कूनो नेशनल पार्क आज देश दुनिया में चर्चित है। श्योपुर का यह नेशनल पार्क चीतों के लिए जाना जाता है। देश में जब चीते पूरी तरह गायब हो गए थे तब कूनो में अफ्रीका से लाकर चीतों का रखा गया। हालांकि आबोहवा रास नहीं आने और बीमार हो जाने से कई चीतों की मौत भी हो गई लेकिन जो चीते जिंदा हैं उन्हें देखने के लिए हर कोई लालायित रहता है।

यह भी पढ़ें: 31 दिसंबर और 1 जनवरी को जोरदार बारिश का अलर्ट, जानिए कहां गिरेगा पानी

नेशनल पार्क में सुरक्षा के लिहाज से चीतों को फिर बाड़े में रख दिया गया था लेकिन कुछ चीतों को दोबारा खुले जंगल में छोड़ दिया गया। इनमें से एक चीता अचानक गायब हो गया। वन विभाग के अधिकारी इसे चार दिन से ढूंढ रहे थे तभी अचानक पता चला कि यह चीता घूमते घूमते राजस्थान जा पहुंचा है।

यह भी पढ़ें: छुट्टियों का मजा किरकिरा करेगी बरसात! 7 दिनों तक बिगड़े मौसम का अलर्ट

कूनो से राजस्थान गए इस चीता का नाम अग्नि है। अग्नि के राजस्थान में मिलने के बाद कूनो नेशनल पार्क के अधिकारियों की जान में जान आई।
नेशनल पार्क की एक टीम को चीता अग्नि को वापस लाने के लिए कूनो से तुरंत राजस्थान रवाना किया गया। इस टीम ने अग्नि चीता को ट्रेंकुलाइज कर पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड क्लास के साथ भोपाल में नए साल में एक और बड़ा रेलवे स्टेशन

कूनो नेशनल पार्क की टीम अग्नि को ट्रेंकुलाइज कर राजस्थान से वापस लाई और उसे रिजर्व जोन में छोड़ दिया। अग्नि को कूनो में बमुश्किल वापस लाया जा सका। उसे राजस्थान से वापस लाने के लिए कूनो से डेढ दर्जन से ज्यादा स्पेशलिस्टों की टीम गई थी।

यह भी पढ़ें: छुट्टियों का मजा किरकिरा करेगी बरसात! 7 दिनों तक बिगड़े मौसम का अलर्ट

पता चला है कि कूनो नेशनल पार्क से अग्नि यहां वहां घूमता रहा। सोमवार शाम को वह राजस्थान के बारां जिले के कैलबाड़ा क्षेत्र में नजर आया। कूनो नेशनल पार्क के डीएफओ थिरुकुराल आर ने बताया कि चीते का मेडिकल चेकअप कर उसे कूनो के रिजर्व जोन में छोड़ दिया गया।

Hindi News/ Bhopal / चार दिनों में घूमते हुए कूनो से राजस्थान पहुंच गया चीता

ट्रेंडिंग वीडियो