भोपाल

चेतक ब्रिज मुख्य मार्ग पर लटक रही अवैध इमारत की टूटी छत, माफिया पर दिखावे की कार्रवाई का नतीजा

चेतक कॉम्पलेक्स की पांचवी मंजिल का मालिक है विजय श्रीवास्तव पिछले सप्ताह तोडफ़ोड़ की कार्रवाई भगदड़ मचने के बाद बीच में हो गई थी बंद

less than 1 minute read
Jan 13, 2020

भोपाल। भू-माफिया विजय श्रीवास्तव की चेतक ब्रिज के पास मौजूद इमारत की पांचवी मंजिल नीचे मुख्य मार्ग से गुजरने वाले ट्रैफिक के लिए गंभीर खतरा बन चुकी है। एक सप्ताह पहले प्रशासन और नगर निगम की टीम ने इस इमारत की पांचवी को अवैध करार देकर तोडऩे की कार्रवाई की थी।

आसपास के घरों को खतरा

विजय श्रीवास्तव की इमारत से सटकर रहवासी निर्माण बने हुए हैं। जिला प्रशासन की कार्रवाई के बाद लटक रही छत को देखकर आसपास रहने वालों में भय निर्मित हो रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि छत का बाकी हिस्सा मलबे की शक्ल में नीचे गिरता है तो उनके घरों को काफी नुकसान पहुंचेगा। स्थानीय निवासियों ने नगर निगम एवं प्रशासन से क्षतिग्रसत हिस्से को विधिवत नीचे गिराने की मांग की है।

निर्माण के खतरनाक हिस्से को तोडऩे की कार्रवाई प्रशासन के निर्देशन में हो रही थी। इसे दोबारा दिखवाकर विधिवत ध्वस्त किया जाएगा। - बी विजय दत्ता, निगमायुक्त

Published on:
13 Jan 2020 08:40 am
Also Read
View All

अगली खबर