कलेकटर ने जामसांवली में हनुमान मंदिर ट्रस्ट के चल रहे निर्माण कार्यों के सुपरविजन और मॉनिटरिंग के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी दी है। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के कार्यपालन यंत्री वायआर झारिया तथा सुपरविजन और मॉनिटरिंग में तकनीकी सहयोग प्रदान करने के लिए सम्भागीय परियोजना यंत्री पीडब्ल्यूडी पीयूष अग्रवाल को यह जवाबदारी सौंपी गई है। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के एसडीओ केके धाडसे को निर्माण कार्यो में सुपरविजन और मॉनिटरिंग का कार्य सौंपा गया है।