
विशाल शिवलिंग के लिए विख्यात भोजपुर का सफर अब और आसान
भोपाल. विशाल शिवलिंग के लिए विख्यात भोजपुर का सफर अब और आसान हो जाएगा। जल्द ही 11 मील से बंगरसिया फोर लेन रोड बनेगी, जिससे भोपाल से चंद मिनटों में भोजपुर पहुंच सकेंगे। यह एफडीआर तकनीक से बनने वाली भोपाल की पहली सड़क होगी। इससे दर्जनों नयी कॉलोनियों को भी लाभ होगा।
चिकलोद रोड 11 मील से बंगरसिया तक 6 किमी लंबी रोड का काम अक्टूबर 2023 में शुरू होगा। फरवरी 2026 तक यह सड़क बन जाएगी। छह किमी लंबी रोड को बनाने में पीडब्ल्यू ने 29.32 करोड़ की राशि तय की है। हालांकि, इस रोड के भोज मंदिर तक विस्तारित करने पर करीब 49.25 करोड़ खर्च अनुमानित है।
इसके पहले राज्य के बजट में इस सड़क के निर्माण के लिए करीब 10 करोड़ स्वीकृत किए गए थे। पुल-पुलियों के निर्माण और एफडीआर तकनीक से बनने वाली भोपाल की पहली सड़क होने के कारण इसका खर्च बढ़ गया है। सड़क के बनने से करीब 30 हजार की आबादी को राहत मिलेगी।
पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण यंत्री जीपी वर्मा ने बताया कि बंगरसिया तक शहर की सीधी कनेक्टिविटी के लिए रोड बनेगी। इसका वर्क आर्डर जारी कर दिया गया है। इसका लाभ आम जनता को होगा। तकनीकी तौर पर परखने के बाद ही कार्य की समय सीमा तय की जाती है, इसलिए इसे बनाने की समय सीमा बढ़ाई है।
यह रोड भोपाल आउटर रिंग रोड से जुड़ी होगी। इस रोड पर बंगरसिया तक करीब 22 बड़े निजी व सरकारी संस्थान हैं और 20 से अधिक कॉलोनियां भी विकसित हुई हैं। इन नयी कॉलोनियों में रहनेवालों को रोड से खासा लाभ होगा
क्या होती है एफडीआर पद्धति- फुल डेप्थ रिक्लेमेशन यानि एफडीआर में मौजूदा सड़क को केमिकल से ट्रीट कर नया बनाया जाता है। इसमें एक बड़ी रोलर के आकार की मशीन होती है जो आगे से कच्ची सड़क को उखाड़ती है और मलबे को एक ड्रम में घुमाती है। इस मलबे में एक विशेष केमिकल मिलाया जाता है और मिक्सर में से घूमकर जब वह मलबा और डामर बाहर निकलता है, तो नई परत का काम करता है। इसके बाद उस पर रोलर घुमाया जाता है।
भोपाल-चिकलोद मार्ग एक नजर में
06 किमी लंबी सड़क
07 मीटर मार्ग की चौड़ाई
1.5 मीटर पेव्ड सोल्डर दोनों ओर
1.5 मीटर सड़क का सेंट्रल वर्ज
1.5 किमी की लंबाई में दोनों ओर ड्रेन
08 पुलिया और एक पुल का होगा निर्माण
840 दिन में बनकर होगी तैयार
Published on:
17 Aug 2023 02:38 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
