24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संप्रेक्षण गृह से भागे बाल अपचारी को पिता लेकर पहुंचा बाल न्यायालय

बाल अपचारी को फिर भेजा सुधारगृह

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Sunil Mishra

Dec 14, 2019

बाल संप्रेक्षण गृह से भागे आठ बच्चों में से एक बाल अपचारी मिल गया है। शुक्रवार को उसका पिता ही बाल अपचारी को लेकर बाल न्यायालय पहुंचा। जहां से उसे सुधार गृह भेज दिया गया है। वहीं, कलेक्टर तरूण पिथोड़े ने बाल संप्रेक्षण गृह से भागे बाल अपचारी के मामले में जांच के आदेश दिए है। बच्चे के पिता ने कहा कि मेरा बच्चा भागकर घर आया था। बच्चे ने दूसरे बच्चों की बातों में आकर गलती की है। उसे नहीं मालूम कि उसने कितना बड़ा अपराध किया है। मेरा कर्तव्य बनता है कि उसे सही दिशा दिखाउं, इसलिए उसे वापस लाया हूं। बच्चे को न्यायालय में पेश करने के बाद उसे फिर से सुधारगृह भेज दिया गया। वहीं अन्य बच्चे भी सुधारगृह से भाग कर अपने घर पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। जहांगीराबाद टीआई वीरेंद्र सिंह चौहान ने बताया सात बच्चों के माता-पिता ने भी कहा है कि जैसे ही उनके बच्चे घर पहुंचते हैं, वैसे ही इसकी सूचना दी जाएगी।


दिव्यांग वृद्धा ने लगाया आरोप- चाय नाश्ता का पैसा मांगने पर टीआई ने तुड़वा दी दुकान

भोपाल। डीएसपी अनिता प्रभा शर्मा (प्रोवेजनल टीआई परवलिया थाना) पर थाने के पास चाय-नाश्ता की दुकान चलाने वाली दिव्यांग वृद्धा ने प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत करने महिला गृहमंत्री आवास पर पहुंची। महिला ने आरोप लगाया कि टीआई के ऑर्डर पर थाने में चाय-नाश्ता जाता है। जिसका उसके बेटे ने बिल मांग लिया। इससे टीआई नाराज हो गईं। उसकी दुकान का शेड तुड़वा दिया।
जानकारी के मुताबिक, परवलिया सड़क निवासी मुन्नी बाई विकलांग हैं। उन्होंने बताया कि परवलिया थाने के बगल में उनका बेटा रवि ठाकुर चाय-नाश्ता की दुकान चलाता है। दुकान से चाय-नाश्ता थाने में जाता है। करीब डेढ़ माह से बिल का पेमेंट नहीं हुआ। जब बेटे ने टीआई से बिल पेमेंट करने के लिए कहा तो वह नाराज हो गई। इसके बाद दुकान का शेड तुड़वा दिया। मुन्नी बाई ने आरोप लगाया कि उसके बेटे को फंसाने की टीआई धमकी दे रही हैं।

टीआई बोलीं: सड़क पर अवैध कब्जा कर रखा

टीआई अनिता प्रभा शर्मा का कहना है कि महिला का बेटा थाने के बगले में सड़क की तरफ करीब 10 फीट अवैध कब्जा कर रखा है। स्थानीय नागरिकों ने इसकी शिकायत की थी। दुकान में अधिक भीड़ लगने से ट्रैफिक बाधित होता है। इसके अलावा थाने के पास सार्वजनिक स्थान पर लोग धूम्र्रपान करते हैं। इसको लेकर महिला के बेटे को समझाया था। उसका अवैध कब्जा हटाया गया है। चाय-नाश्ता उसने किसे कराया, किसके पास पैसा बकाया है इसकी मुझे जानकारी नहीं है।