scriptराजधानी में आकाशीय बिजली गिरने से बच्चे की मौत | Child dies due to lightning in capital city Bhopal | Patrika News

राजधानी में आकाशीय बिजली गिरने से बच्चे की मौत

locationभोपालPublished: Apr 12, 2021 03:01:47 pm

Submitted by:

Hitendra Sharma

भोपाल के रातीबड़ इलाके में आकाशीय बिजली गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई। बच्चा घर के आंगन में था, तभी अचानक बच्चे पर बिजली गिर गई।

lighting.png

भोपाल. भोपाल में बिगड़ते मौसम के बीच बिजली गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई। हादसा शहर के रातीबड़ इलाके के भानपुर का है। रात करीब 10 बजे तेज आंधी और बारिश हो रही थी तभी कमरे से निकलकर एक बालक आंगन में आ गया और उसपर आकाशीय बिजली गिर गई। हासदे के बाद बच्चा बुरी तरह से झुलस गया था। गंभीर हालत में उसे निजी अस्पताल में ले गए। लेकिन अस्पताल पहुंचते ही बच्चे की सांसे रुर गई। घटना शनिवार रात की बताई जा रही है। हादसे की सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली और मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी।

पुलिस के मुताबिक भानपुर गांव में बिजली गिरने से एक बच्चे की मौत हुई है। मृतक मोहम्मद शाहरुख के पिता कृषक हैं। वह कक्षा आठ में पढ़ता था। शनिवार देर शाम आंधी और बारिश का मौसम था। मौसम को देखने शाहरुख कमरे बाहर निकलकर घर के आंगन में खड़ा हो गया और बारिश में नहाने लगा। तभी अचानक आसमान से तेज बिजली कड़की और शाहरुख पर गिर गई। धमाके की आवाज सुनकर जब परिजन बाहर आए तो देखा कि शाहरुख का शरीर बुरी तरह से झुवस गया है और वह जमीन पर पड़ा था। घटना के बाद परिजन उसे लेकर निजी अस्पताल पहुंचे थे लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है। बिजली गिरने की घटना के बाद लोग सहम गए हैं।

 Tremors of earthquake

भूकंप के झटके

वही दूसरी ओर रविवार को मध्यप्रदेश के शहडोल और अनूपपुर जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके आने और धरती के अचानक हिलने से लोगों में दहशत फैल गई और वो जान बचाकर घर से बाहर की ओर भागे। अनूपपुर और शहडोल में भूकंप के झटके दोपहर 12.54 पर महसूस किए गए। लोगों का कहना है कि कुछ सेकेंड के लिए तेज आवाज के साथ घरों की दीवारें और सामान हिलने लगे। लोगों ने कंपन और आवाज को महसूस किया और जैसे ही उन्हें समझ में आया कि भूकंप आया है तो वो जान बचाकर घरों के बाहर निकल आए।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x80k1bx
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो