5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फेवरेट फ्रेंड को चिल्ड्रन्स डे पर विश करने के लिए बेस्ट मैसेज ढूंढ रहे हैं, तो ये हैं बेस्ट मैसेजेस…

4 नवंबर यानी चिल्ड्रन्स डे आने को है। मगर एक-दूसरे को सबसे पहले बधाई देने के लिए सोशल मीडिया पर एडवांस विशेज का दौर शुरू हो गया है।

2 min read
Google source verification
Childrens Day 2017, Childrens Day Celebration, Childrens Day Pictures, Childrens Day Images, Childrens Day Graphics, Childrens Day Photos, Childrens Day Facebook, Childrens Day Whatsup

Childrens Day 2017, Childrens Day Celebration, Childrens Day Pictures, Childrens Day Images, Childrens Day Graphics, Childrens Day Photos, Childrens Day Facebook, Childrens Day Whatsup

भोपाल। 14 नवंबर यानी चिल्ड्रन्स डे आने को है। मगर एक-दूसरे को सबसे पहले बधाई देने के लिए सोशल मीडिया पर एडवांस विशेज का दौर शुरू हो गया है। अगर आप भी अपने फेवरेट फ्रेंड को चिल्ड्रन्स डे पर विश करने के लिए बेस्ट मैसेज ढूंढ रहे हैं, तो ये हैं बेस्ट मैसेजेस...

* चाचा नेहरू तुम्हें सलाम
अमन-शांति का दें ये पैगाम
ज को जंग से तूने बचाया
हम बच्चों को भी मनाया
किया अपना जन्मदिन बच्चों के नाम
चाचा नेहरू तुझे सलाम
बाल दिवस मुबारक

* देश के प्रगति के बच्चे है आधार
हम सभी मिलकर करेगें चाचा नेहरु
के सपने को सरोकार
चाचा नेहरु का जन्म दिन मुबारक हो

* आज है चाचा नेहरुजी का जन्म दिन
सभी बच्चे एक साथ आएंगे
चाचा जी की याद में हम सभी
हम सब बच्चे पूरे समा को साथ महकाएंगे।

* हेलो गुरुजी आज आप कुछ मत कहना
पुरे साल हमने आपकी सुनी है
आज है आपको हमारी बात को सुनना
- मैडम आज ना डाटना आज हम खेलने के लिए जायेगें
साल भर किया इन्तजार इस दिन का
आज हम पूरी तरह से बाल दिवस मनाएंगे।

* हम बच्चे दु:ख में भी मुस्कुराते
और गीत ख़ुशी के गाते हैं
क्योकि हम है सीधे सादे बच्चे
हम है भारत माँ के सच्चे बच्चे
"बाल दिवस की शुभकामना "

* बेस्ट बालदिवस कोट्स

* रोने की वजह न थी, न कोई हंसने का बहाना था
आखिर क्यों हो गए हम इतने बड़े
इससे अच्छा तो वो हमारा बचपन का जमाना था

* एक बचपन का जमाना था
होता जब खुशियों का जमाना था
चाहत होती चांद को पाने की थी
पर दिल तो तितली का दीवाना था

* खबर ना होती कुछ सुबह की
ना कोई शाम का ठिकाना था
थके हार कर आना स्कूल से
पर खेलने तो जरूर जाना था।
" हैप्पी बाल दिवस "

हरी बत्ती कहती चलो
लाल कहती तोड़ा रुक जाओ,
पीली कहे रहना त्यार,
यही है सभी नियमों का सार 7