
ब्रिज चालू होने का हवाला देकर मंडी ने बंद कर दिया सार्वजनिक रास्ता
अब कृषि मंडी ने निशातपुरा ब्रिज शुरू होने का हवाला देकर करोद साइड का सार्वजनिक रास्ता भी शनिवार से स्थाई रूप से बंद कर दिया है। इससे हजारों लोगों के सामने फिर दिक्कतें खड़ी हो गई है। पड़ताल में सामने आया कि कुछ लोग तो अब साइड में लगी फैंसिंग को तोडकऱ निकल रहे हैं। जबकि मंडी समिति ने सुरक्षा का हवाला देकर रास्ता बंद किया है।
कृषि मंडी में अनाज सेक्शन और फल सब्जी सेक्शन में जाने के लिए गेट के मुख्य मार्ग तो बेस्ट प्राइज की ओर निकले 80 फीट रोड की ओर खुले हुए है। पुराना निकासी मार्ग करोद साइड की ओर निकलता है। जहां टोल नाका भी बना हुआ है। करोद क्षेत्र घनी आबादी वाला क्षेत्र है। निशातपुरा ब्रिज के शुरू होने के बाद भी हजारों की संख्या में खरीदार, किसान, स्थानीय लोग और ऑटो, ई-रिक्शा इस मार्ग से गुजर रहे थे। एकाएक शनिवार से मंडी समिति ने सुरक्षा का हवाला देकर निशातपुरा ब्रिज साइड का रास्ता पूरी तरह बंद कर दिया है। अब स्थानीय लोगों और करोंद बाजार में आने वाले लोगों को तीन किलोमीटर बेस्ट प्राइस और जेपी नगर घूम का मंडी में जाना अखर रहा है।
-अनाज और फल-सब्जी मंडी के विभाजन से व्यापारी पहले ही परेशान
कृषि मंडी ने अनाज सेक्शन और फल-सब्जी सेक्शन का विभाजन दीवार और गेट लगाकर पहले ही किया हुआ है। जिससे व्यापारी खासे परेशान हैं। व्यापारियों का कहना है कि अनाज की नीलामी सिर्फ तीन माह होती है,जबकि फल-सब्जी की नीलामी रोजाना होती है। उन्हे बैंक में पैसे जमा करने के लिए घूमकर जाना पढ़ता है, क्योकि परिसर में खुले भोपाल को-ऑपरेटिव सेंट्रल बैंक और पंजाब नेशनल बैंक अनाज मंडी साइड पर है।
-टोल नाका भी बंद कर दिया गया
करोद साइड पर पुराना टोल नाका भी मंडी ने बंद कर दिया है। अब फल-सब्जी और अनाज के आवागमन के लिए सिर्फ 80 फीट रोड की ओर बने टोल नाके से ही ग्राहक और किसानों का आवागमन हो रहा है। लोगों का कहना है कि मंडी के निकासी मार्ग की सडक़े तो पहले से बनी हुई थी। अनाज मंडी और फल-सब्जी मंडी के बीच भी रास्ता नक्शे में व्यापारियों को दिया गया है। फिर मंडी समिति अपनी मर्जी से सुरक्षा का हवाला देकर रास्ता कैसे बंद कर सकती है।
ब्रिज का रास्ता को बायपास निकलने वालों के लिए शुरू हुआ है। स्थानीय लोगों का आवागमन तो मंडी में पहले से खुला हुआ था। दो दिन से गेट बंद होने से लोग खासे परेशान हो रहे है। इस क्षेत्र की दर्जनों कॉलोनी के लोगों को घूमकर जाना पढ़ रहा है।
-मोहम्मद सईद, अध्यक्ष, जनता नगर रहवासी समिति, करोद,
सुरक्षा का हवाला देकर पुराने टोल नाके वाले करोद जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया है तो अनाज मंडी और फल-सब्जी मंडी को दो भागों में दीवार उठाकर क्यों बांट दिया गया है। मंडी के नक्शे में ऐसा कुछ भी नहीं है। परिसर में ही बने बैंक जाने के लिए व्यापारी परेशान होते है।
-नवाब खान, कोषाध्यक्ष, थोक सब्जी कल्याण संघ
निशातपुरा ब्रिज निर्माण के दौरान शासन के आदेश पर मंडी का रास्ता सार्वजनिक रूप से खोला गया था। ब्रिज शुरू हो चुका है। सुरक्षा के मददे नजर शनिवार से ही निशातपुरा ब्रिज साइड का गेट बंद कर दिया है।
-आरके जैन, सचिव, कृषि उपज मंडी समिति, भोपाल
Published on:
08 Jan 2024 09:55 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
