27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिटी बस के प्लान में बड़ा बदलाव, 800 में जमकर घूमों, सुपर सेवर में मिलेगी इतनी ट्रिप

पहले सुपर सेवर प्लान में डेली आवाजाही करने वाले यात्रियों को 100 ट्रिप मिलती थी, लेकिन अब वह 65 कर दी गई है.

2 min read
Google source verification
सिटी बस के प्लान में बड़ा बदलाव, 800 में जमकर घूमों, सुपर सेवर में मिलेगी इतनी ट्रिप

सिटी बस के प्लान में बड़ा बदलाव, 800 में जमकर घूमों, सुपर सेवर में मिलेगी इतनी ट्रिप

भोपाल. शहरवासियों को आवागमन की सुविधा देने वाली सिटी बसों के प्लान में बड़ा बदलाव हुआ है, पहले सुपर सेवर प्लान में डेली आवाजाही करने वाले यात्रियों को 100 ट्रिप मिलती थी, लेकिन अब वह 65 कर दी गई है, इससे रोजाना आवाजाही करने वाले स्टूडेट्स, नौकरीपेशा लोग और व्यापारियों में नाराजगी नजर आ रही है। क्योंकि उनके प्लान में से सीधे 35 ट्रिप घटा दी है।

प्लान की कीमत वही ट्रिप कम कर दी
जानकारी के अनुसार बीसीसीएल की बस ऑपरेटिंग कंपनी मां एसोसिएट्स ने मंथली पास में बदलाव किए हैं, जिसके अनुसार 299 रुपए के सुपर सेवर प्लान में 100 ट्रिप की जगह अब मात्र 65 ट्रिप कर दी है। इससे रोज आवाजाही करने वाले लोगों को काफी परेशानी होगी, अब उनकी ट्रिप पहले की अपेक्षा जल्दी खत्म होने के कारण या तो उन्हें टिकट लेना पड़ेगा, या फिर उन्हें जल्द ही फिर से एक माह का प्लान लेना पड़ेगा।

800 में कहीं भी घूमों, कितना भी घूमों
आपको बतादें कि ये बदलाव सिर्फ सुपर सेवर प्लान में किया गया है, मंथली पास में कोई बदलाव नहीं हुआ है, मंथली पास में 800 रुपए में आप पूरे महीने जहां चाहे वहां जितना चाहे उतनी बार घूम या आवाजाही कर सकते हैं। ये प्लान उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद है, जो काम के सिलसिले में शहर में काफी दूर-दूर तक आवाजाही करते हैं।

इन गाडिय़ों में घटाई ट्रिप

एसआर 8-कोच फैक्टरी से बैरागढ़ चिचली
टीआर 1 -चिरायु हॉस्पिटल से गुलमोहर सलैया
115- गांधीनगर से अयोध्या बायपास
208- कोकता से लालघाटी
116- पुतलीघर से बंगरसिया

यह भी पढ़ें : उमा भारती ने दिलाया संकल्प-घर में पीकर आए कोई तो मत दो खाना

इन रूटों पर हुआ महंगा सफर
सिटी बसों के सुपर सेवर प्लान में करीब 5 रूटों पर बदलाव किया गया है, सुपर सेवर प्लान 299 रुपए में आता है, इसमें अब 65 ट्रिप मिलेगी, सिटी बस से आवाजाही करने वाले आशीष शर्मा ने बताया कि पहले उन्हें 299 में 100 ट्रिप मिलती थी, लेकिन अब उन्हें 65 ट्रिप ही मिलती है, जिससे दिक्कत आती है।