
शहर की शिवानी बनी 'मिस भोपाल'
शिवानी का कहना है कि उन्हें एनकरेज व सपोर्ट उनकी मम्मी ने ही किया। शिवानी अब अगले राउंड में होने वाले स्टेट विनर्स के लिए एलिजिबल हो चुकी है। स्टेट विनर्स का टैलेंट राउंड जयपुर में सितम्बर में होगा। चार दिन तक चले इस कार्यक्रम में विनर्स की क्राउनिंग सेरेमनी के साथ-साथ सॉन्ग लॉन्च, डांस परफॉरमेंस जैसी अन्य एक्टिविटीज भी की गई।
ऐसे हुआ चयन
देशभर के अलग-अलग शहरों की सिटी विनर्स की ऑनलाइन सैश, क्राउन, ट्रॉफी व सर्टिफिकेट के साथ में घर बैठे उनके फॅमिली मेंबर्स द्वारा क्राउनिंग सेरेमनी की गई। ऑडिशन व 3 टैलेंट राउंड्स के बाद सिटी विनर्स का चयन किया गया। यह ब्यूटी पैजेंट सेगमेंट में हुआ।
शहीद भवन में गीत गुंजन का आयोजन आज
गुंजन फाउंडेशन की ओर से आयोजित गीत गुंजन का कार्यक्रम शहीद भवन में 28 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. प्रियनाथ अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि भजन गायक रवि खरे और ज्योतिषाचार्य आचार्य राजेश उपस्थित रहेंगे। शाम 5.30 बजे से होने वाले इस आयोजन में हमेशा की तरह राजधानी के नामचीन चिकित्सक, बिजनेसमेन, आर्किटेक्ट और अन्य प्रोफेशनल्स गाने सुनाएंगे।
Published on:
28 Aug 2022 12:37 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
