30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ladli Behna Yojana – एमपी में लाड़ली बहनों को विशेष सहायता राशि की सौगात, सीएम ने किया बड़ा ऐलान

Ladli Behna Yojana - मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनों के लिए सीएम डॉ. मोहन यादव ने बड़ा ऐलान किया है।

2 min read
Google source verification
CM Dr. Mohan Yadav made a big announcement for Ladli Behna

CM Dr. Mohan Yadav made a big announcement for Ladli Behna- image jansampark mp

Ladli Behna Yojana - मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनों के लिए सीएम डॉ. मोहन यादव ने बड़ा ऐलान किया है। बुधवार को मंत्रालय में मंत्रि-परिषद की बैठक से पहले मंत्रियों को संबोधित करते हुए उन्होंने यह ऐलान किया। सीएम डॉ. मोहन यादव ने मंत्रि परिषद को बताया कि इस बार लाड़ली बहनों को 12 जुलाई को राशि अंतरित की जाएगी और अगले माह उन्हें विशेष सहायता राशि के अंतर्गत अतिरिक्त राशि की सौगात भी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि एमपी में किए गए नवाचार को जेएनयू दिल्ली ने भी अपना लिया है। वहां भी कुलपति अब एमपी की तरह कुलगुरु के नाम से जाने जाएंगे। सीएम ने बताया कि बीआरटीएस हटने से मृत्यु में 70 प्रतिशत और हादसों में 51 प्रतिशत की कमी आई है। सीएम मोहन यादव ने 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के कार्यक्रम जिलों में भी भव्य स्तर पर आयोजित करने को कहा। उन्होंने बताया कि गुरु पूर्णिमा के मौके पर भोपाल के कमला नेहरू सांदीपनि विद्यालय का लोकार्पण किया जाएगा।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंत्रियों से कहा कि प्रदेश में मत्स्य पालन के क्षेत्र में कार्यरत सभी व्यक्तियों के समग्र कल्याण एवं सम्मान के लिए निषादराज सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। निषादराज जयंती 10 जुलाई को है लेकिन निषादराज सम्मेलन 12 जुलाई को आयोजित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : शिवराज सिंह पर कांग्रेस का बड़ा आरोप, मोहन यादव सरकार को अस्थिर करना चाहते हैं केंद्रीय मंत्री

यह भी पढ़ें :शिवराज सिंह चौहान भी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की रेस में, बढ़ गई हलचल

सीएम डॉ. यादव ने सभी मंत्रियों को अपने अपने जिलों में जाकर शेष रह गए विज़न डाक्यूमेंट अगले 10 दिन में पूर्ण करने को कहा। उन्होंने 7 जुलाई को पंजाब के लुधियाना में उद्योगपतियों के साथ हुए संवाद के अनुभव साझा करते हुए बताया कि पंजाब के सभी उद्योगपति मध्यप्रदेश से आत्मीयता से जुड़ना चाहते हैं।

मासिक आर्थिक सहायता राशि के अतिरिक्त 250 रूपए की विशेष सहायता राशि

मंत्रियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लाड़ली बहना योजना का भी प्रमुख रूप से उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि इस बार लाड़ली बहनों के खाते में 12 जुलाई को राशि अंतरित की जाएगी। सीएम ने यह भी बताया कि अगले माह आने वाले रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर लाड़ली बहनों को विशेष सहायता राशि दी जाएगी। लाड़ली बहना योजना के तहत वर्तमान में दी जा रही मासिक आर्थिक सहायता राशि के अतिरिक्त 250 रूपए की विशेष सहायता राशि भी उनके खातों में अंतरित की जाएगी। प्रदेश की करीब 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों को सीधा लाभ मिलेगा।