24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अखिलेश का नाम लिए बिना बोले CM मोहन, यादवों का ठेका लेने वालों ने क्या दिया….?

Chief Minister Dr. Mohan Yadav: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को उत्तरप्रदेश में सपा नेता अखिलेश यादव पर बिना नाम लिए सियासी निशाना साधा। सीएम ने कहा, जिन लोगों ने यादवों का ठेका ले रखा है, उनसे पूछना चाहिए कि यादव समाज के लिए क्या किया।

less than 1 minute read
Google source verification
Chief Minister Dr. Mohan Yadav

Chief Minister Dr. Mohan Yadav

सीएम लखनऊ में हुए यादव महाकुंभ में शामिल हुए थे। संबोधन के दौरान कुछ लोग पोस्टर दिखाने लगे। तब सीएम ने कहा, जो आप मुझे दिखा रहे हैं, वह उन्हें दिखाओ जो आपकी (यादवों) लीडरशिप का ठेका लेकर बैठे थे। जिनके घर में 4-4 बार सीएम का पद रहा है। जब जनता में धक्कामुक्की की होने लगी तो डॉ. यादव ने कहा, यदि कुश्ती न हो, लाठी में दम न हो तो काहे का यादव। उन्होंने कहा, यह वह समाज है, जो कालिया नाग के सिर पर नाचते हुए भी शांति का संदेश देता है।

मेरे पूर्वज आजमगढ़ से मप्र आए

सीएम ने कहा, मेरा उत्तर प्रदेश से रिश्ता है। मेरे ससुराल का संबंध उत्तर प्रदेश से है। मेरे पूर्वज करीब 400 साल पहले आजमगढ़ से ही गए थे। श्रीकृष्ण ने हमें संकटों से लडऩे और विजय प्राप्ति की सीख दी है। चुनौतियां कैसी भी हो, सनातन संस्कृति ना झुकी है, न झुकेगी।

अपने सीएम बनने का किस्सा सुनाया

सीएम ने कहा, किसी ने नहीं सोचा था कि साधारण परिवार का बेटा मप्र का सीएम बनेगा। पीएम मोदी ने नई राह दिखाई। वे बोले- यूपी-एमपी भाईभा ई हैं। आपको कारोबार करना है। मुझे बुलाएंगे, तो दौड़ा चला आऊंगा।