भोपाल

दुबई और स्पेन जाएंगे सीएम डॉ. मोहन यादव, 13 जुलाई से शुरु होगी विदेश यात्रा

CM dubai visit - मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस माह विदेश यात्रा पर जाएंगे। वे प्रदेश में निवेश के लिए दो देशों की यात्रा करेंगे।

less than 1 minute read
Jul 09, 2025
cm mohan yadav dubai visit- image social media

CM dubai visit - मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस माह विदेश यात्रा पर जाएंगे। वे प्रदेश में निवेश के लिए दो देशों की यात्रा करेंगे। सीएम डॉ. मोहन यादव निवेशकों को लुभाने के लिए दुबई और स्पेन जाएंगे। बुधवार को राज्य मंत्रि परिषद की बैठक में ये जानकारी दी गई। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का दौरा 13 से प्रारंभ होगा। वे 7 दिनों तक विदेश में रहेंगे। सीएम मोहन यादव ने आशा जताई कि मप्र में वैश्विक निवेश की संभावनाएं तलाशने की दिशा में यह प्रवास एक बड़ा कदम साबित होगा। वे एक प्रतिनिधिमंडल के साथ दोनों देश जाएंगे।

मंत्रालय में मंत्रि परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंत्रियों को बताया कि प्रदेश में निवेश के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है। इसके लिए राज्य का एक प्रतिनिधिमंडल दुबई और स्पेन की यात्रा पर जाएगा।

दुबई और स्पेन यात्रा 13 से 19 जुलाई तक

सीएम मोहन यादव के मुताबिक 13 जुलाई से 19 जुलाई के दौरान यह प्रतिनिधिमंडल व्यावसायिक बैठकों और विभिन्न कंपनियों के साथ वन-टू-वन मीटिंग करेगा। उन्होंने कहा कि मप्र में वैश्विक निवेश की संभावनाएं तलाशने की दिशा में दोनों देशों का यह प्रवास एक बड़ा कदम साबित होगा।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य प्रमुख क्षेत्रों में निवेश प्राप्त करना है। दोनों देशों के भ्रमण के दौरान प्रौद्योगिकी के पारस्परिक हस्तांतरण और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों तक अपनी पहुंच बनाने, रोजगार के नए अवसर सृजित करने एवं अंतर्राष्ट्रीय संबंधों में और अधिक इजाफा करने की कोशिश की जाएगी।

Published on:
09 Jul 2025 06:53 pm
Also Read
View All

अगली खबर