1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इं​ग्लैंड में दोबारा मेयर बनी प्रेरणा भारद्वाज ने बताया अपनी जीत का राज, सीएम डॉ. मोहन यादव ने किया ट्वीट

Prerna Bhardwaj- भारतीय मूल की प्रेरणा भारद्वाज इं​ग्लैंड के बकिंघम शायर काउंसिल की पुन: मेयर चुन ली गई हैं।

2 min read
Google source verification
CM Dr. Mohan Yadav's tweet on Prerna Bhardwaj becoming mayor in England

Prerna Bhardwaj

Prerna Bhardwaj - भारतीय मूल की प्रेरणा भारद्वाज इं​ग्लैंड के बकिंघम शायर काउंसिल की पुन: मेयर चुन ली गई हैं। वे लगातार दूसरी बार इस प्रतिष्ठित काउंसिल की मेयर बनी हैं। प्रेरणा भारद्वाज के बकिंघम शायर काउंसिल की मेयर चुने जाने के बाद देशभर की तरह मध्यप्रदेश में भी खुशी जताई जा रही है। प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने उन्हें बधाई देते हुए ट्वीट किया है। खास बात यह है कि मेयर प्रेरणा भारद्वाज ने अपनी चुनावी जीत के लिए एमपी के दो मंदिरों में विशेष पूजा, अनुष्ठान आदि किए थे। सीएम ने भी अपने ट्वीट में इसका जिक्र किया है।

प्रेरणा भारद्वाज को एमपी से विशेष लगाव है। तीन माह पहले फरवरी में वे मध्यप्रदेश आई थीं और यहां कई जगहों पर गईं। प्रेरणा भारद्वाज ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भी शामिल हुई थीं। उन्होंने इंदौर के मेयर पुष्यमित्र भार्गव से मुलाकात की थी। प्रेरणा भारद्वाज ने इंदौर को बेहद साफ-सुथरा, सुव्यवस्थित और पर्यावरण के प्रति काफी जागरूक शहर बताया था। इतना ही नहीं, यहां की नीतियों को बकिंघमशायर में लागू करने की कोशिश करने की भी बात कही थी।

यह भी पढ़े :कई जिलों में शनिवार की छुट्‌टी रद्द की, आदेश जारी, अधिकारी कर्मचारी संगठन भड़के

यह भी पढ़े : स्कूल शिक्षा विभाग में तबादलों पर बड़ा अपडेट, लोक शिक्षण आयुक्त ने जारी किए संशोधित आदेश

दोबारा मेयर चुने जाने के बाद प्रेरणा भारद्वाज ने अपनी जीत का राज भी खोला। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश के उज्जैन में बाबा महाकाल और आगर मालवा जिले के मां बगलामुखी के मंदिर में विशेष पूजा और अनुष्ठान करवाया था। मां बगलामुखी और बाबा महाकाल के आशीर्वाद से मुझे यह उपलब्धि मिली। इस पर प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने प्रेरणा भारद्वाज को पुन: मेयर चुने जाने पर बधाई देते हुए ट्वीट किया जिसमें खासतौर पर बाबा महाकाल और बगलामुखी देवी का भी जिक्र किया है।

सीएम डॉ. मोहन यादव का ट्वीट

भारतीय मूल की हमारी बहन प्रेरणा भारद्वाजजी को बकिंघमशायर काउंसिल (यूनाइटेड किंगडम) में एक बार पुनः मेयर चुने जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

प्रेरणाजी ने अपनी यह उपलब्धि बाबा महाकाल और मां बगलामुखी को समर्पित की है, जो अपनी मातृभूमि से जुड़ाव के संस्कार का प्रेरणादायक प्रमाण है।

आप अपने सेवा कार्यों और समर्पण से भारत की प्रतिष्ठा को नई ऊंचाइयों पर प्रतिष्ठित करें, यही शुभकामनाएं है।