scriptसीएम हेल्पलाइन की शिकायत का आप खुद देख सकेंगे स्टेटस | CM helpline the status of the complaint | Patrika News
भोपाल

सीएम हेल्पलाइन की शिकायत का आप खुद देख सकेंगे स्टेटस

सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत कर चुके हैं और उसका स्टेटस जानना चाहते हैं

भोपालOct 25, 2021 / 02:33 pm

Subodh Tripathi

 Backward Burhanpur in resolving complaint on CM Helpline, reached 9th Paidan

Backward Burhanpur in resolving complaint on CM Helpline, reached 9th Paidan

भोपाल. कई बार व्यक्ति सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत करने के बाद उसकी स्थिति नहीं जान पाता है, ऐसे में असमंजस में रहता है कि आखिर उसके द्वारा की गई शिकायत का निवारण हुआ या नहीं, अगर आप भी सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत कर चुके हैं और उसका स्टेटस जानना चाहते हैं, तो आपको एक मैसेज में पूरी जानकारी मिल जाएगी। क्योंकि अब सीएम हेल्पलाइन का स्टेटस जानने के लिए वॉट्सअप नंबर जारी कर दिए हैं।

सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करने वाले अब 0755-2555582 नंबर पर व्हाट्सऐप के माध्यम से अपनी शिकायत का स्टेटस पता कर सकते हैं। शिकायतकर्ता को अपनी शिकायत नंबर को इस नंबर पर भेजना होगा। इसके थोड़ी देर बाद आपको जानकारी प्राप्त हो जाएगी। संभागायुक्त कवीन्द्र कियावत ने सभी से इस पहल के उपयोग करने की अपील की है। जो लोग शिकायत के बाद अपडेट के लिए परेशान रहते हैं, उनके लिए ये नंबर काफी उपयोगी साबित होगा। गौरतलब है कि अभी लोगों को शिकायतों की स्थिति जानने के लिए दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। कई बार विवाद की स्थिति भी बनती है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो