2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुबई और स्पेन से 11,119 करोड़ के निवेश प्रस्ताव लेकर लौटे सीएम मोहन, ..तो 14,208 युवाओं को मिलेगा रोजगार

MP News : विदेश यात्रा से लौटे मुयमंत्री ने कहा- उमीद से ज्यादा यूएई से मिले निवेश प्रस्ताव, स्पेन भी पीछे नहीं...। देश की झलक गौरवान्वित करने वाली है। देर रात भोपाल पहुंचकर कहा- युवाओं के सपने पूरे करेंगे।

3 min read
Google source verification
MP News

दुबई और स्पेन से 11,119 करोड़ के निवेश प्रस्ताव लेकर लौटे सीएम मोहन यादव (Photo Source-Patrika)

MP News : दुबई और स्पेन से 11,119 करोड़ के निवेश प्रस्ताव लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार शाम को मध्य प्रदेश लौटे हैं। एमपी आते ही सबसे पहले सीएम मोहन यादव सबसे पहले रीवा पहुंचे। यहां उन्होंने अपने ससुर को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद भोपाल के लिए रवाना हुए। देर रात राजधानी पहुंचने के बाद सीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया कि, दोनों देशों से जिन प्रस्तावों पर सेहमति बनी है उनके जमीन पर उतरने के बाद प्रदेश में 14,208 युवाओं को रोजगार मिलेगा।

7 दिनों की यात्रा से लौटकर सीएम डॉ. मोहन यादव ने सबसे पहले स्टेट हैंगर पर ही मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा, जर्मनी, जापान और लंदन की यात्रा की तरह दुबई और स्पेन की यात्रा भी प्रदेश के विकास में सहयोगी बनेगी। निवेश के साथ सांस्कृतिक और विरासत पर भी बात हुई। आगे इसका असर विकास के रूप में दिखेगा।

दोनों देशों ने दिया निवेश का भरोसा

दोनों ही देशों के हॉस्पिटैलिटी, इंडस्ट्री, इन्फ्रास्ट्रक्चर, आइटी और अन्य क्षेत्रों में किए जा रहे नवाचारों को प्रदेश अपनाएगा। लंदन, जर्मनी और जापान के साथ उक्त दोनों देशों के निवेशकों को निवेश करने में मदद का भरोसा दिया है। यही भरोसा प्रदेश के विकास, जनता और युवाओं के सुनहरे भविष्य को रचेंगे। आधुनिक तकनीक से खेती के लिए किसानों को विदेशों में प्रशिक्षण दिलाएंगे। युवाओं को भी अच्छे दर्जे का प्रशिक्षण मिले, इसके प्रयास तेज करेंगे।

प्रदेश के कलाकारों को भेजेंगे स्पेन, सांस्कृतिक विरासत का होगा आदान-प्रदान

विदेश यात्रा से लौटने के बाद मुयमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि दुबई में भारतीय भोजन की महक है। वहां खाना खाते वक्त भोपाल की याद आई। एक और जानकारी गौरवान्वित करने वाली है। पता चला कि उनके 90 फीसदी ग्राहक गैर-भारतीय हैं, जो भारतीय भोजन कर रहे हैं। स्पेन के नृत्य मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध नृत्यों की तरह हैं। हमने तय किया है कि प्रदेश के कलाकारों को स्पेन भेजेंगे, सांस्कृतिक विरासत का आदान-प्रदान के द्वार भी खुलेंगे।

उड़ान तुरंत चालू कर दें

सीएम ने कहा, अमीरात एयरलाइंस ने यहां तक कहा कि अमीरात और भोपाल की उड़ान तुरंत चालू कर दें। विमानन विभाग अनुमति दे तो हम तुरंत अपना विमान मध्यप्रदेश से जोड़ना चाहेंगे। एयर इंडिया और इंडिगो ने भी लाइट का आश्वासन दिया है। हमारी विमानन नीति देश में ज्यादा आकर्षक और अच्छी है। यदि अंतरराष्ट्रीय उड़ान मध्यप्रदेश से होगी तो सरकार एक ट्रिप में 15 लाख रुपए देगी। खुशी इस बात की हुई कि यूएई में भारतीय संस्कृति-पूजा पद्धति को मानने वाले लोग हैं।

मध्यप्रदेश में दिखेगा इनका असर

-स्पेन की सबमर टेक्नोलॉजी कंपनी और एमपी स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के बीच ग्रीन डिजिटल इंफ्रा, सस्टेनेबल डेटा सेंटर व स्किल डेवलपमेंट के लिए एमओयू।

-बार्सिलोना स्थित फूड मार्केट मर्काबार्ना जैसी व्यवस्था के नवाचार मध्य प्रदेश में विकसित हो रहे मेगा फूड पार्क, एग्री बिजनेस क्लस्टर व ग्रामीण उद्योग केंद्रों में देखने को मिलेंगे।

-धार के पीएम मित्रा टेक्सटाइल मेगा पार्क में स्पेन की इंडिटेक्स कंपनी बड़ा निवेश कर सकती है।

-स्पेन की पेशेवर फुटबॉल लीग लालिगा प्रदेश में फुटबॉल एक्सीलेंस सेंटर, स्पोर्ट्स इंफ्रा अपग्रेडेशन और स्पेनिश कोचिंग आधारित यूथ ट्रेनिंग प्रोग्राम में भागीदार बन सकती है।

दु-बई की एमिरेट्स एयरलाइंस के साथ मध्यप्रदेश में क्षेत्रीय कार्गो हब स्थापित करने पर सहमति। भोपाल से दुबई के लिए सीधी विमान सेवा शुरू होने की भी संभावना बढ़ी है।

बड़ा दावा

संयुक्त अरब अमीरात के दुबई और स्पेन के बार्सिलोना, मैड्रिड से इंफ्रा, इस्पात निर्माण, हॉस्पिटलिटी, वेयरहाउस, रक्षा क्षेत्र, एआइ डाटा सेंटर, फार्मा, टायर रिट्रीडिंग, खाद्य प्रसंस्करण, फर्नीचर निर्माण, जैव ईंधन आदि क्षेत्रों के लिए 11,119 करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। दावा है प्रस्तावों के जमीन पर उतरने से मध्यप्रदेश के 14,208 लोगों को रोजगार मिलेगा।

UAE से हुए प्रस्ताव

-संगठन/प्रमुख व्यक्ति करोड़

-बीएनडब्ल्यू डेवलपर्स से 2750 करोड़ के प्रस्ताव

-प्रवीण मेहता 1100 करोड़ के प्रस्ताव

-कोनारेस मेटल सप्लाई 640 करोड़ के प्रस्ताव

-स्पैन कयुनिकेशन्स 500 करोड़ के प्रस्ताव

-अल्फा मेआ 500 करोड़ के प्रस्ताव

-सराफ ग्रुप 250 करोड़ के प्रस्ताव

-रिलायंस डिफेंस 250 करोड़ के प्रस्ताव

-रेडिएंट एजेस 200 करोड़ के प्रस्ताव

-माविप ग्रुप 170 करोड़ के प्रस्ताव

-तौरानी ग्रुप 100 करोड़ के प्रस्ताव

-ब्रावो फार्मा 100 करोड़ के प्रस्ताव

-राजीव भार्गव 100 करोड़ के प्रस्ताव

-फॉर्च्यून ग्रुप 75 करोड़ के प्रस्ताव

-एसकेआइ एग्रो प्रालि 50 करोड़ के प्रस्ताव

-डिजाइन इंफिनिटी 16 करोड़ के प्रस्ताव

स्पेन से हुए इतने प्रस्ताव

-केपोलिस ओवाई 4000 करोड़ के प्रस्ताव

-नेचर बायो फूड्स 200 करोड़ के प्रस्ताव

-रोका ग्रुप 118 करोड़ के प्रस्ताव