Ladli Behna Yojana - मध्यप्रदेश की 1 करोड़ 29 लाख लाड़ली बहनों के लिए 16 जून का दिन दोहरी सौगात लेकर आया। सोमवार को जहां सीएम डॉ. मोहन यादव ने उनके खातों में ₹1551 करोड़ ट्रांसफर किए वहीं उन्होंने लाड़ली बहनों को राखी के शगुन के रूप में रक्षाबंधन पर 250 रुपए अतिरिक्त देने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने जबलपुर के बेलखेड़ा से लाड़ली बहना योजना की जून की किस्त जारी की। इससे पहले उन्होंने रायसेन के बरेली में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि हम बहनों को 1250 रुपए तो देंगे ही, राखी पर शगुन के लिए 250 रुपए अतिरिक्त देंगे।
बरगी विधानसभा के बेलखेड़ा में सीएम मोहन यादव ने एक करोड़ 27 लाख से ज्यादा पात्र महिलाओं को लाड़ली बहना योजना की 25 किस्त जारी की। इसके अंतर्गत सिंगल क्लिक से 1551.44 करोड़ रुपए की राशि उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की गई। पेंशनधारियों के खातों में भी 341 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए।
कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव ने कहा कि बहनों का आशीर्वाद मिले तो जिंदगी धन्य हो जाए। इससे बढ़कर क्या चाहिए? उन्होंने बेलखेड़ा में महाविद्यालय खोलने, राजस्व ऑफिस और रुकने के लिए भवन बनाने की घोषणा की। सीएम ने 22 करोड़ 44 लाख रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन भी किया।
Published on:
16 Jun 2025 08:49 pm