14 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

नाती को गायत्री मंत्र बोलते देख आनंदित हुए सीएम मोहन यादव, शेयर किया वीडियो..

cm mohan yadav: सीएम मोहन यादव को बेटी ने नाती 'वायु' का गायत्री मंत्र बोलते हुए वीडियो भेजा तो वीडियो देखकर आनंदित हुए सीएम...।

cm mohan yadav
cm mohan yadav (फोटो सोर्स- सीएम मोहन यादव सोशल मीडिया)

cm mohan yadav: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव धार्मिक प्रवृत्ति के हैं और कई बार आप उन्हें पूजा पाठ करते हुए देख चुके हैं। वो अक्सर महाकाल की पूजा अर्चना करने महाकाल मंदिर भी जाते हैं और कई बार अलग अलग मंचों से भी अपनी धार्मिक प्रवृत्ति का सीएम परिचय दे चुके हैं। सीएम मोहन यादव की यही धार्मिक प्रवृत्ति अब उनके नाती में भी नजर आने लगी है। सीएम ने अपने नाती का एक वीडियो एक्स पर पोस्ट किया है जिसमें नाती गायत्री मंत्र बोलते नजर आ रहा है।

नाती को गायत्री मंत्र बोलते देख आनंदित हुए सीएम..


मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने रविवार शाम को अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो उनके नाती वायु का है जिसमें नाती वायु कार में गायत्री मंत्र बोलते नजर आ रहे हैं। सीएम ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- 'बच्चों में संस्कार का बीजारोपण गौरवान्वित करता है। गायत्री मंत्र का उच्चारण कर रहे यह मेरे नाती वायु हैं। बिटिया ने नाती का वीडियो भेज कर ह्रदय आनंदित कर दिया। मां गायत्री की कृपा आप पर बनी रहे, मेरा स्नेह सदैव आपके साथ है।'

पिछले महीने छोटे बेटे की हुई है सगाई

बता दें कि सीएम मोहन यादव के तीन बच्चे हैं। दो बेटे और एक बेटी। बेटी आकांक्षा यादव गायनकोलॉजिस्ट हैं और बेटे अभिमन्यु डॉक्टर हैं। दूसरे बेटे वैभव ने एलएलबी-एलएलएम किया है। बीते महीने जून में सीएम के बेटे अभिमन्यु की डॉ. इशिता से सगाई हुई है। भोपाल में सीएम हाउस में अभिमन्यु की सगाई का समारोह सादे अंदाज में हुआ था जिसमें परिवार के करीबी लोग ही शामिल हुए थे।