9 जुलाई 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

एमपी के इन दो शहरों के बीच बनेगा नया फोरलेन रोड, जल्द होगा जमीन अधिग्रहण

new four lane road: 48 किलोमीटर लंबे ग्रीन फील्ड फोरलेन रोड के लिए 25 गांवों की 228 हेक्टेयर जमीन का किया जाएगा अधिग्रहण...।

NEW FOUR LANE
फाइल फोटो। (फोटो सोर्स- NHAI सोशल मीडिया)

new four lane road: मध्यप्रदेश में एक और नया फोरलेन बनेगा। सरकार ने इस नए फोरलेन रोड को बनाने की तैयारी कर ली है और सर्वे का काम कराया जा रहा है। नया फोरलेन रोड मध्यप्रदेश के इंदौर से उज्जैन शहर के बीच बनाया जा रहा है। करीब 48 किलोमीटर लंबे इस नए फोरलेन ग्रीन फील्ड फोरलेन के बनने के बाद इंदौर से उज्जैन तक का सफर काफी आसान हो जाएगा और महज 30 मिनट के आसपास सफर पूरा किया जा सकेगा। उज्जैन में साल 2028 में होन वाले सिंहस्थ से पहले इस रोड को बनाया जाना है।

25 गांवों की जमीन का होगा अधिग्रहण


48 किलोमीटर लंबे इस नये फोरलेन रोड का निर्माण 1370 करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा। खास बात ये है कि ये सड़क इंदौर और उज्जैन के कुल 25 गांवों से होकर गुजरेगी और इंदौर के 19 और उज्जैन के 6 गांवों की जमीन इसके लिए अधिग्रहीत की जाएगी। इन 25 गांवों से 225 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। उज्जैन में सिंहस्थ बायपास से लेकर इंदौर के हातोद क्षेत्र में स्थित पितृ पर्वत के पास तक इस नई सड़क का निर्माण किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- VIDEO में देखिए नर्मदा का रौद्र रूप…

नए फोरलेन के लिए हो रहा सर्वे


अभी इस प्रोजेक्ट पर सर्वे का काम चल रहा है। पानी के स्त्रोत, पेड़ और निर्माण आदि का डाटा इकट्ठा किया जा रहा है। भूमि अधिग्रहण अधिनियम के तहत प्रोजेक्ट के लिए सरकार जमीन का पता लगाती है। इसके बाद धारा 19 के तहत खसरा नंबर और दस्तावेज लोगों को दिखाए जाते हैं और जमीन लेने की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाती है। इस प्रोजेक्ट की डीपीआर बारिश के मौसम में तैयार की जाएगी। अगस्त तक लोगों से सुझाव और आपत्तियां ली जाएंगी। सरकार मॉनसून के दौरान ही टेंडर प्रक्रिया भी पूरी करने की योजना बना रही है।

यह भी पढ़ें- ग्राहक बनकर किताबें खरीदने पहुंचीं एसडीएम मैडम फिर सामने आया ‘खेला’…