16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO में देखिए नर्मदा का रौद्र रूप…

NARMADA FLOOD: लगातार बारिश के कारण उफान पर नर्मदा नदी, वॉर्निंग लेवल के ऊपर बह रही नर्मदा...।

2 min read
Google source verification
Narmada River

Narmada River (फोटो सोर्स- पत्रिका)

NARMADA FLOOD: मध्यप्रदेश के मंडला जिले में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन पूरी तरह से अस्तव्यस्त हो गया है। नर्मदा नदी का जलस्तर भी काफी बढ़ गया है और नर्मदा नदी उफान पर आ गई है जिसके कारण मंडला में नर्मदा नदी का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। यहां नर्मदा नदी वॉर्निंग लेवल से ऊपर बह रही है। नर्मदा नदी के वॉर्निंग लेवल के ऊपर बहने से प्रशासन सतर्क है और लोगों से नर्मदा तटों से दूर रहने की अपील की है।

देखें वीडियो-

नर्मदा का रौद्र रूप

मंडला में लगातार बारिश के कारण नर्मदा नदी का जल स्तर काफी बढ़ा हुआ है। पिछले 24 घंटे से वॉर्निंग लेवल के ऊपर जल स्तर बना हुआ है, जिससे नर्मदा तट में रहने वाले लोगों को खतरा बढ़ गया है। प्रशासन ने मुनादी के माध्यम से नर्मदा तट में रहने वाले लोगों को हिदायत बरतने और सुरक्षित स्थानों में जाने की अपील की है। शनिवार को सुबह 10 बजे 436.25 मीटर जल स्तर दर्ज किया गया है, जो वार्निंग लेवल से ऊपर है।

यह भी पढ़ें- लिपिस्टिक से दीवार पर तीन नाम लिख शादी के 2 महीने बाद नवविवाहिता ने दी जान…


प्रशासन की लोगों से अपील..


गौरतलब है कि डिंडोरी जिले में बारिश का असर भी मां नर्मदा के जल स्तर में देखने को मिलता है। नर्मदा नदी का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे नदी के किनारे रहने वाले लोगों को खतरा बढ़ गया है। प्रशासन ने नर्मदा नदी के किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए तैयारियां की हैं। नगर पालिका और जिला प्रशासन की टीम नदी के किनारे के क्षेत्रों में लगातार निगरानी कर रही है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम कर रही है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नर्मदा नदी के किनारे न जाएं और सुरक्षित स्थानों पर रहें।

यह भी पढ़ें- एमपी में रिटायरमेंट से एक दिन पहले रिश्वत लेते पकड़ाया अफसर, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई