26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम ने कहा- सभी के सहयोग से कोरोना हारेगा, ये तीन सावधानियां आवश्यक

मुख्यमंत्री ने कहा कि वैक्सीनेशन इस संकट से निपटने का प्रभावी उपाय है।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Pawan Tiwari

Mar 28, 2021

सीएम ने कहा- सभी के सहयोग से कोरोना हारेगा, इन तीन सावधानियों को हराना आवश्यक

सीएम ने कहा- सभी के सहयोग से कोरोना हारेगा, इन तीन सावधानियों को हराना आवश्यक

भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों को अपने संदेश में कहा है कि एक बार कोविड 19 का संक्रमण फिर तेजी से पूरे प्रदेश में बढ़ रहा है। हमारे कुछ शहर तो ऐसे हैं जहां संक्रमण की ये संख्या अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। घबराने की जरूरत नहीं है, इससे निपटने की हम हरसंभव व्यवस्था करेंगे। नि:शुल्क टेस्टिंग, अस्पतालों में बिस्तरों की व्यवस्था, सामान्य बेड, आइसोलेशन बेड, ऑक्सीजन बेड, आईसीयू बेड, वेंटिलेटर, दवाइयां और इलाज की पूरी पुख्ता व्यवस्थायें की गई हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबों को दिक्कत न हो, इसलिये सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ हमने आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आने वाले निजी अस्पतालों में भी गरीबों के नि:शुल्क इलाज की व्यवस्था की है। अनुबंधित निजी अस्पतालों में भी गरीबों के नि:शुल्क उपचार की व्यवस्था की जायेगी, जो भाई-बहन निजी अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं, उनके लिये भी फीस की सीमाएं हमने तय की हैं। स्थानीय प्रशासन को ये निर्देश हैं, कि उससे ज्यादा इलाज का शुल्क वसूला न जाए।

वैक्सीनेशन प्रभावी उपाय
मुख्यमंत्री ने कहा कि वैक्सीनेशन इस संकट से निपटने का प्रभावी उपाय है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हम टीकाकरण का काम भी पूरी गति से कर रहे हैं। अब तक 31 लाख लोगों को टीका लगाया जा चुका है। अभी 60 साल से ऊपर के सभी बुजुर्ग भाई-बहनों को और 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के ऐसे भाई-बहन जो कई बीमारियों से ग्रसित थे, उन्हें टीका लगाया जा रहा था। आगामी एक अप्रैल से 45 साल की उम्र से ज्यादा सभी भाई-बहनों, जो किसी बीमारी से ग्रसित नहीं हैं, उन्हें भी टीका लगाया जायेगा।

तीन सावधानियां आवश्यक
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि संक्रमण को बढ़ने से अगर रोकना है तो तीन सावधानियां आवश्यक हैं। पहली मास्क लगाना, मास्क लगाने से वायरस मुँह के जरिये हमारे शऱीर में नहीं जायेगा। दूसरी, सोशल डिस्टेंसिंग और तीसरी, बार-बार अपने हाथ साफ करना, साबुन या सैनिटाइजर से। इससे वायरस को हम वहीं मार देंगे और संक्रमण फैल नहीं पायेगा।