
सीएम शिवराज ने दिए प्रदेश के सभी कलेक्टरों को सख्त निर्देश - नहीं तो होगी एफआईआर
भोपाल. इंदौर में रामनवमी पर हुए बावड़ी हादसे के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक्शन मोड में आ गए हैं, प्रदेश में इस प्रकार की घटना दोबारा नहीं हो, इसके लिए उन्होंने एमपी के सभी कलेक्टरों को सख्त निर्देश दिए हैं, जिसको नहीं मानने वाले की एफआईआर करने के निर्देश भी दिए हैं।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के सभी कलेक्टरों को निर्देश देते हुए कहा कि हर जिले में आप गंभीरता के साथ सूची बना लें कि पुराने कुए बावड़ी कहां कहां थे, आबादी क्षेत्र की चिंता पहले करें, लेकिन खेतों में कोई पुराने कुआ बावड़ी हो तो उसकी अलग बात है, लेकिन उसमें भी ये चिंता करें कि ऐसा न हो कि कोई गिरे, कुए और बावड़ी और खुले हुए बोर पूरे प्रदेश में चाहे व प्राइवेट हो या सरकारी सभी को एक बार चिन्हित करें, आए दिन हम देखते हैं बोर में बच्चे गिर जाते हैं , तो एक बार ये चिन्हित करना बहुत आवश्यक है कि कुए बावड़ी, खुले बोर को खुला नहीं रहने दें, प्राइवेट भी किसी के यहां बोर है तो तत्काल एक्शन लो, सीधे एफआईआर करो, हम किसी बच्चे के गिरने का इंतजार न करें, जिसके कारण कोई दुर्घटना की संभावना न बचे, अगर किसी कुए पर किसी का कब्जा है, अगर उसमें पानी भर सकता है तो उसकी मुंडेर बने, बाउंड्री बने, मैं ऐसे कुए बाउंड्री की बात भी कर रहा हूं जो खुले हैं, कई सपाट पड़े हैं जिसमें कई बार कोई जीप या जानवर गिर जाता है, कोई प्राइवेट कुए बावड़ी भी है तो उसकी मुंडेर बनवानी होगी।
आपको बतादें कि रामनवमी पर मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में स्थित पटेलनगर, स्नेहनगर स्थित एक मंदिर की बावड़ी के ऊपर बनी छत पर हवन कर रहे कई लोग छत धसकने के कारण बावड़ी में गिर गए थे, जिससे करीब 36 लोगों की मौत हो गई, वहीं करीब 17 लोग घायल हो गए थे, इस हादसे के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सभी कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं, ताकि प्रदेश में एक भी कुआ, बावड़ी या बोर खुला न बचे।
देखें वीडियो:- सियासत गर्म है : एक तरफ मोदी, एक तरफ भागवत बीच में भाजपा
Published on:
02 Apr 2023 10:12 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
