
कोरोना संक्रमण रोकने के लिये CM शिवराज ने मांगा कांग्रेस का साथ, कमलनाथ ने दिया बड़ा आश्वासन
भोपाल/ मध्य प्रदेश में कोरोना ( coronavirus in mp ) के मौजूदा हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ( CM Shivraj Singh Chauhan ) ने शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ( Kamalnath ) से बातचीत की। सीएम चौहान ने कमलनाथ को जहां एक तरफ प्रदेश में चल रहे कोरोना के बनते बिगड़ते हालातों पर चर्चा की, तो वहीं इससे निपटने के लिये जनता कर्फ्यू और प्रतिबंधों को फ़िलहाल जारी रखने के बारे में भी बताया। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कोरोना कर्फ्यू ( Corona Curfew ) की व्यवस्था को ज़रूरी बताते हुए सरकार की ओर से की जा रही कोशिशों पर कांग्रेस से समर्थन की मांग की। इसपर कमलनाथ ने भी शिवराज को आश्वासन दिया कि, विपक्ष पूरी तरह सरकार के साथ है।
Patrika Positive News : तेजी से घट रही कोरोना संक्रमण की रफ्तार, पॉजिटिविटी रेट हुआ 12 फीसदी से भी कम
[typography_font:14pt;" >कमलनाथ ने कहा- 'इस मामले पर हम सरकार के साथ'
सीएम शिवराज सिंह चौहान से चर्चा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी कोरोना संक्रमण की रोकथाम के संबंध में विपक्ष का पूरा साथ सरकार के साथ देने का आश्वासन दिया। साथ ही, उन्होंने कहा कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार जो ज़रूरी कदम उठाएगी, कांग्रेस उसके लिये सरकार को समर्थन देगी। चर्चा के दौरान कमलनाथ ने भी शिवराज सिंह से कहा कि, मौजूदा समय में प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में कोरोना के हालात चिंताजनक हैं। ऐसे में वहां स्वास्थ्य सेवाओं को समय रहते बढ़ाना सबसे आवश्यक है।
'ब्लैक फंगस पर भी गंभीरता जरूरी'
कोरोना संक्रमण के साथ साथ कमलनाथ ने सीएम शिवराज को ब्लैक फंगस को भी बड़ी चिंता का विषय बताते हुए कहा कि, इसकी रोकथाम के लिए भी ज़रूरी दवाओं और व्यवस्थाओं को समय पर जुटाना बेहद जरूरी है। सरकार को इस ओर गंभीरता से ध्यान देते हुए सख्त कदम उठाने चाहिए। साथ ही साथ प्रदेश के हर व्यक्ति को समय पर वैक्सीन लगने को लेकर भी कमलनाथ ने सीएम से मांग की।
कोरोना वैक्सीन से जुड़े हर सवाल का जवाब - जानें इस वीडियो में
Published on:
16 May 2021 12:15 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
