
सीएम शिवराज का नया कानून-ये गुनाह किया तो मिलेगी फांसी
भोपाल. सीएम शिवराज सिंह चौहान इन दिनों लाड़ली बहनाओं और बहन बेटियों की आत्म सुरक्षा और आत्मनिर्भरता के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं, इसी कड़ी में जहां उन्होंने लाड़ली बहना योजना की शुरुआत की है, वहीं दूसरी और उन्होंने खुले मंच से कहा कि हमने नया कानून बनाया है, जो इस कानून का पालन नहीं करेगा उसे सीधे फांसी के फंदे पर चढ़ा दिया जाएगा।
दरअसल सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मां, बहन और बेटी का सम्मान लगातार बढ़ता रहे, अगर बहन-बेटी की तरफ कोई गलत नजर उठाएगा, तो सीधा फांसी के फंदे पर चढ़ा दिया जायेगा, यह कानून हमने बनाया।
सरकार ने लाड़ली बहना को हर माह एक-एक हजार रुपए देने की तैयारी कर ली है। 8 जून को हर गांव में लाडली बहना सभा होगी। 10 जून को बहनों के बैंक खाते में 1000 रुपए आएंगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, योजना केस स्टडी बनेगी।
सीएम हाउस पर लाड़ली बहना योजना पर बैठक हुई। 10 जून तक हर दिन की गतिविधि तय की गई। सीएम 10 जून को जबलपुर में लाड़ली बहना योजना के मुख्य कार्यक्रम में राशि ट्रांसफर करेंगे। शिवराज ने कहा, मंत्री, सांसद, विधायक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।1-7 जून की अवधि में पात्र बहनों को मंजूरी पत्र देंगे।
लाड़ली लक्ष्मी आज जाएंगी ‘बाघा’
प्रदेश की 120 लाड़ली लक्ष्मी मां तुझे प्रणाम योजना के तहत 1 जून को बाघा-हुसैनी वाला बॉर्डर पर अनुभव यात्रा को जाएंगी। सीएम दोपहर 12 बजे भोपाल के रवींद्र भवन में हरी झंडी दिखाकर उन्हें रवाना करेंगे। वे दोपहर 3.30 बजे दादर-अमृतसर से जाएंगी।
Published on:
01 Jun 2023 08:57 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
