5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा का ऑडिट पर फोकस, सबको नसीहत- पारदर्शी हो सिस्टम, समय पर हो ऑडिट

------------------- राष्ट्रीय ऑडिटर ने दी नसीहतें, प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- पारदर्शिता व शुचिता से हो हर काम--------------------

2 min read
Google source verification
BJP - अनुशासन का पाठ पड़ा जिला प्रभारी को भारी, डेढ़ साल में ही हटाए गए पुरंदर मिश्रा, अब अग्रवाल संभालेंगे कमान

डेढ़ साल में ही हटाए गए पुरंदर मिश्रा


भोपाल। भाजपा की राष्ट्रीय ऑडिटर वेणी थापर और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सोमवार को जिला भाजपा के पदाधिकारियों को आर्थिक मामलों में पारदर्शिता की हिदायत दी। थापर ने कहा कि हर ऑडिट समय पर हो। ऑडिट सिस्टम कही पर भी ब्रेक न हो, तो वही प्रदेश अध्यक्ष वीडी ने कहा कि पारदर्शिता ही पार्टी की पहचान है। शुचिता जरूरी है। यह नसीहतें सोमवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रदेश भाजपा के जिला कार्यालय प्रभारी, कार्यालय मंत्री और जिला कोषाध्यक्षों की बैठक में दी गई। वरिष्ठ नेताओं ने जिलों के इन पदाधिकारियों को साफ कहा कि पारदर्शिता को प्राथमिकता से अपनाकर काम हो। पूरा ऑडिट अपलोड किया जाए। दरअसल, भाजपा के पूरे कोष का केंद्रीकृत तरीके से संचालन व मानीटरिंग होती है, इस कारण एक भी जिले का ऑडिट नहीं होने से दिल्ली का पार्टी का केंद्रीकृत कोष का ऑडिट भी बाकी रह जाता है। इस कारण ऑडिट को लेकर जिलों को नसीहतें दी गई। प्रदेश के कई जिलों का ऑडिट समय पर नहीं हो पाया था, इसलिए इसे प्राथमिकता से करने के लिए कहा गया।
-------------------
किसने क्या कहा-
1. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि हमारी पार्टी दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है। हमारे कामकाज का आधार शुचिता है और इसके लिए हर काम में पारदर्शिता आवश्यक है। कार्यालय में ऐसी व्यवस्था बनाने का दारोमदार जिला कार्यालय प्रभारी, जिला कार्यालय मंत्री और जिला कोषाध्यक्ष पर है। ये तीनों अपना काम सही तरीके से करें। भाजपा में अब आत्मनिर्भर जिला बनाने के लिए काम हो।
------------------
2. प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने कहा कि हम जो भी काम करें, अपने कार्यकर्ताभाव को ध्यान में रखते हुए ही करें। पार्टी को अपडेट रखना है, तो उसके लिए कार्यालय पदाधिकारियों का अपडेट होना जरूरी है। इसलिए आप अपने आपको अपडेट रखें। डाटा तैयार रखें और उसका मैनेजमेंट करते रहें।
-------------------
3. प्रदेश कार्यालय प्रभारी भगवानदास सबनानी ने कहा कि जिला कार्यालय कार्यकर्ताओं और पार्टी के बीच का सेतु है। इसलिए जिला पदाधिकारी अपडेट रहें। प्रदेश कार्यालय से जो भी सूचना, निर्देश या जानकारी भेजी जाती है, वह नीचे तक उसी स्वरूप में पहुंचे, इसकी चिंता जिला कार्यालय मंत्री करें।
-------------------
कोताही न हो- थापर
पार्टी की राष्ट्रीय ऑडिटर वेणी थापर ने बैठक में ऑडिट से संबंधित जानकारियां जिला कोषाध्यक्षों को दी। थापर ने कहा कि समय-समय पर ऑडिट हो, इसकी चिंता करें। इसका ध्यान रखे कि ऑडिट समय पर हो। सही तरीके से हो। तुरंत अपलोड हो। यदि कही कोई शिकायत मिलती है तो उस पर कदम उठाए। राष्ट्रीय कार्यालय से लेकर प्रदेश और जिला कार्यालय में ऑडिट को लेकर एक व्यवस्था है। उस व्यवस्था के अनुरूप कार्य हो, इसमें कोताही नहीं चलेगी। पार्टी के राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष सुधीर गुप्ता व कुशाभाऊ ठाकरे प्रशिक्षण संस्थान के अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल और प्रदेश भाजपा कार्यालय मंत्री राघवेंद्र शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे।
----------------