6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज से लाड़ली बहना के फार्म भराएंगे, सीएम हाउस से होगी सीधी निगरानी

------------------ - सीएम ने वर्चुअल बैठक कर दिए निर्देश ------------------

less than 1 minute read
Google source verification
ladali_bhana_yojana.jpg

Why there is a crowd of women at Aadhaar centers

भोपाल। प्रदेश में 25 मार्च से लाड़ली बहना योजना के फार्म भराना शुरू होंगे। इसकी सीधी मानीटरिंग सीएम कार्यालय से होगी। शुक्रवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसकी व्यवस्था करने के निर्देश दिए। शिवराज ने कहा कि सीएम कार्यालय से इसकी मानीटरिंग की जाएगी। साथ ही योजना में समस्या समाधान के लिए एक फोन नंबर हेल्पलाइन के रूप में जारी होगा, ताकि कोई भी अपनी शिकायत बता सकते।

--

यह बात शिवराज ने शुक्रवार को सीएम हाउस से लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन के लिए वर्चुअल बैठक में कही। इस बैठक में सांसद, मंत्री, विधायक व जिलों के अफसर वर्चुअल तरीके से जुड़े। शिवराज ने कहा कि योजना में कोई भी ई-केवाईसी के लिए यदि पैसे मांगे, तो उसकी तुरंत शिकायत की जाए। संबंधित अफसर गंभीरता से लेकर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करें।

----

लाड़ली बहना को गीत गाकर बुलाएंगे-

25 मार्च से गांवों में लोक गीत गाकर भी लाड़ली बहना को फार्म भरने के लिए बुलाया जाएगा। दरअसल, सीएम ने निर्देश दिए कि योजना के प्रचार-प्रसार व पात्रों से फार्म भराने के लिए लोक गीत, पेम्पलेट वितरण और मुनादी कराने के तरीके भी अपनाएं जाए। जहां पर नेटवर्क की समस्या के कारण ई-केवाईसी करने में कठिनाई हो, वहां की बहनों को जिला प्रशासन द्वारा वाहन की व्यवस्था कर अन्य केन्द्रों पर ले जाकर ई-केवाईसी कराया जाए।

--------------

टाइमलाइन-

- 25 मार्च से फार्म भराना शुरू होंगे

- 30 अप्रैल आवेदन की अंतिम तारीख

- 15 मई तक दावे-आपत्ति प्राप्त की जाएंगी

- 30 मई तक अपत्तियों का निराकरण

- 31 मई को फायनल सूची जारी होगी

- 10 जून को राशि का वितरण होगा

--------