22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कमिश्नर-कलेक्टर्स कांफ्रेंसः केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की हो रही है समीक्षा

collectors commissioner conference- कोरोना के बाद पहली बार हो रही है कलेक्टर्स-कमिश्नर्स कांफ्रेंस...।

less than 1 minute read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Jan 31, 2023

cm1.png

मंत्रालय में कलेक्टर्स-कमिश्रर्स कांफ्रेंस।

भोपाल। मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को कलेक्टर-कमिश्नर कांफ्रेंस कर रहे हैं। इस कांफ्रेंस के जरिए सीएम केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे। इसमें कलेक्टर्स, कमिश्नर्स, पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षक शामिल होंगे।

मंत्रालय में हो रही कांफ्रेंस में सीएम केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की स्थिति और एकसाल में किए गए कामकाज की जानकारी लेंगे। इस कांफ्रेंस में शामिल होने के लिए सभी जिलों के कलेक्टर और एसपी को भोपाल बुलाया गया है। पहले दिन मुख्यमंत्री कमिश्रन और कलेक्टर्स से बात करेंगे। इसके बाद अगले दिन आईजी और एसपी से बात करेंगे। कोरोना के बाद पहली बार फिजिकल कांफ्रेंस भोपाल में हो रही है।

इस कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पेसा एक्ट 2022 के प्रभावी क्रियान्वयन पर चर्चा करने के साथ ही मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना एवं मुख्यमंत्री नगरीय भू-अधिकार योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण और शहरी) के क्रियान्वयन की समीक्षा कर रहे हैं।

शिवराज सिंह चौहान नगरीय क्षेत्रों में अनाधकृत कालोनियों में नागरिक अधोसंरचना विकास भवन निर्माण अनुज्ञा उपलब्ध कराने की कार्यवाही, जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन, सीएम राइज स्कूलों के संचालन, शिशु मृत्यु दर, नवजात शिशु मृत्यु दर, मातृ मृत्युदर को काम करने के लिे किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा भी करेंगे।

कलेक्टर-कमिश्नर कांफ्रेंस के दौरान आयुष्मान भारत निरामय मध्यप्रदेश, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, मुख्यमंत्री कन्या विवाह/ निकाह योजना के क्रियान्वयन, दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग और विभिन्न उपकरण प्रदाय संबंधी योजना में सैचुरेशन, संबल-2 योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा की जाएगी। इस दौरान लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग का प्रजेंटेशन भी होगा।