23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मध्यप्रदेश में अनिवार्य होगी योग शिक्षा, सीएम ने किया ऐलान सभी स्कूलों में होगा एक और सब्जेक्ट

इस अवसर पर प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया कि 'मध्यप्रदेश के विद्यालयों में योग की शिक्षा अनिवार्य की जाएगी।'

2 min read
Google source verification
international_yoga_diwas_celebrates_in_mp_india_and_all_over_the_world.jpg

भोपाल। वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग के लक्ष्य को लेकर बुधवार को मध्यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी योग का प्रशिक्षण लिया। उन्होंने कहा कि 'योग एक दिन का नहीं, हर दिन का है। संस्कारधानी जबलपुर के नर्मदा तट, भेड़ाघाट और बंदरकूदनी से योग को जीवन में अपनाने का आह्वान करता हूं।' वहीं इस अवसर पर प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया कि 'मध्यप्रदेश के विद्यालयों में योग की शिक्षा अनिवार्य की जाएगी।'

हींग लगे न फिटकरी रंग भी चोखा आए- उपराष्ट्रपति
योग दिवस के इस अवसर पर उपराष्ट्रपति ने कहा, 'हींग लगे, न फिटकरी और रंग चोखा आए, यही योग का मूलमंत्र है। योग किसी व्यक्ति मात्र के लिए नहीं, संपूर्ण मानवता के लिए है। संयुक्त राष्ट्र द्वारा इतने अधिक वोटों से और कम से कम समय में योग को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्वीकृति देना भारतीय नेतृत्व की दूरदृष्टि की स्वीकृति है।' उन्होंने योग की महत्ता बताते हुए कहा कि 'योग जीरो बजट वाला हेल्थ इश्योरेंस (बीमा) है।'उन्होंने कहा कि दुनिया में भारत को लेकर अब नजरिया बदला है। यह हर भारतीय के लिए गर्व का विषय है।

सीएम ने किया ऐलान
जबलपुर में योग के इस मुख्य कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 'आज पूरा विश्व योगमय है। निरोग रहने के लिए योग करें। यह योग केवल योग दिवस के दिन ही नहीं करना है, बल्कि रोजाना करना है। स्वस्थ रहना भी देश की सबसे बड़ी सेवा है। अस्पतालों में भीड़ क्यों लगाएं? योग करें, स्वस्थ रहें, मस्त रहें। योग जोड़ता है।' वहीं सीएम ने इस अवसार पर ऐलान किया कि 'मध्यप्रदेश के विद्यालयों में योग की शिक्षा अनिवार्य की जाएगी।'

राज्यपाल बोले योग के साथ सात्विक खुराक जरूरी
जबलपुर में योग दिवस कार्यक्रम में राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने कहा कि 'आजकल के बच्चे पिज्जा खाते हैं और उसे पचाने के लिए थम्सअप की बोतल साथ रखते हैं। तैलीय पदार्थ और तीखा मत खाओ। योगा के साथ सात्विक खुराक भी आवश्यक है।'

दुनिया भर के 180 देशों में मनाया योग दिवस
मप्र में योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम जबलपुर के गैरिसन ग्राउंड में किया गया। तो वहीं दुनिया भर के 180 देशों में योग दिवस मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यूयॉर्क में हैं। योग दिवस के कार्यक्रम की शुरुआत उन्होंने वर्चुअल संबोधन से की। जिसके बाद पूरे देश में और दुनिया में योग दिवस मनाया गया।