19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन युवाओं को सीएम शिवराज दे रहे 2300 करोड़ रुपए, इन्हें मिलेगी नौकरी

Government Schemes for Youth : मप्र के लाखों युवाओं को मप्र सरकार तोहफा देने जा रही है। दरअसल सीएम शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को प्रदेश स्तरीय रोजगार दिवस के अवसर पर तीन लाख से ज्यादा युवाओं को स्व-रोजगार से जोड़ने के लिए 2300 करोड़ रुपए से अधिक का ऋण वितरण करेंगे...

2 min read
Google source verification
cm_shivraj_singh_chauhan_give_big_gift_to_mp_youth_job_and_self_employment.jpg

Government Schemes for Youth : मप्र के लाखों युवाओं को मप्र सरकार तोहफा देने जा रही है। दरअसल सीएम शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को प्रदेश स्तरीय रोजगार दिवस के अवसर पर तीन लाख से ज्यादा युवाओं को स्व-रोजगार से जोड़ने के लिए 2300 करोड़ रुपए से अधिक का ऋण वितरण करेंगे। इसके साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान विभिन्न जिलों की 1708 एमएसएमई इकाइयों और 10 करोड़ से 50 करोड़ रुपए के निवेश वाली 43 इकाइयों का लोकार्पण भी करेंगे। औद्योगिक परियोजनाओं से 71 हजार से अधिक लोगों को रोजगार भी मिलेगा। सभी जिलों में भी रोजगार दिवस कार्यक्रम स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में होगा।

जानिए 3 लाख से ज्यादा युवाओं को कैसे मिलेगा लाभ

दरअसल, सीएम शिवराज सिंह चौहान 22 सितम्बर शुक्रवार को उज्जैन में प्रदेशव्यापी रोजगार दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम तथा विज्ञान एवम प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा समारोह में विशेष रूप से शामिल होंगे। इस राज्यस्तरीय कार्यक्रम में विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के 3 लाख से अधिक युवाओं को 2300 करोड़ रुपए का ऋण दिया जाएगा, ताकि इन्हें स्व-रोजगार के लिए प्रेरित किया जा सके। कई निवेश इकाइयों का लोकार्पण, भूमिपूजन भी सीएम शिवराज सिंह चौहान विभिन्न जिलों की 1708 एमएसएमई इकाइयों और 10 करोड़ रुपए से 50 करोड़ रुपए की निवेश वाली 43 इकाइयों का लोकार्पण भी करेंगे। इसके साथ ही सीएम 307 एमएसएमई इकाइयों का भूमिपूजन और 17 क्लस्टर तथा 26 विभागीय औद्योगिक क्षेत्रों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण भी करेंगे। इन परियोजनाओं से 71 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा।

सीएम ने दिए ये निर्देश

सीएम ने निर्देश देते हुए कहा है कि प्रदेश के सभी जिले कार्यक्रम से जुड़ें और सफल उद्यमियों तथा स्व-रोजगार में लगे युवाओं के अनुभवों को प्रदेश के अन्य उद्यमियों और युवाओं से साझा करने की व्यवस्था भी की जाए। सीएम ने कहा कि यह गतिविधि युवाओं के लिए प्रेरक और मार्गदर्शक साबित होगी। कार्यक्रम उज्जैन में हरी फाटक के पास आयोजित किया जा रहा है, इसका सोशल और इलेक्ट्रानिक मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म तथा चैनल्स पर सीधा प्रसारण भी किया जाएगा।

मेघदूत पार्किंग तथा अन्न क्षेत्र का लोकार्पण भी

सीएम शिवराज सिंह चौहान महाकाल लोक परिसर में उज्जैन स्मार्ट सिटी द्वारा 11 करोड़ 9 लाख रुपए से तैयार मेघदूत पार्किंग तथा 27 करोड़ की लागत से महाकाल मंदिर प्रबंध समिति की ओर से निर्मित अन्न क्षेत्र का लोकार्पण भी करेंगे। मंदिर समिति की ओर से 500 करोड़ रुपए की लागत से बनाए गए भक्त निवास और 17 करोड़ रुपए से बनने वाले फेसिलिटी सेंटर का भूमि-पूजन भी किया जाएगा।

ये भी पढ़ें : महाकाल में महाप्रसादी की हाइटेक व्यवस्था, लाखों भक्तों के लिए मशीनें बनाएंगी दाल, चावल, सब्जी और रोटी
ये भी पढ़ें :इन शर्तों को पूरा करने वालों को सरकार देगी एक लाख रुपए