20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच सीएम शिवराज ने ली बैठक, अधिकारियों को दिए जरुरी निर्देश

कोरोना संक्रमण को लेकर अलर्ट मोड पर शिवराज सरकार..सीएम शिवराज खुद कर रहे मॉनिटरिंग..

2 min read
Google source verification
shivraj.jpg

भोपाल. दुनिया में एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए मध्यप्रदेश सरकार पूरी तरह से अलर्ट मोड में नजर आ रही है। शुक्रवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अहम बैठक की। बैठक के दौरान सीएम शिवराज ने अधिकारियों को जरुरी निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना का खतरा एक बार फिर बढ़ता नजर आ रहा है ये समय अलर्ट हो जाने का है, तैयारी पूरी रखें और कोरोना निराकरण संबंधी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कर लें।

सीएम शिवराज ने दिए जरुरी निर्देश
कोरोना के खतरे को देखते हुए सीएण शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक के दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि कोरोना को लेकर अलर्ट हो जाएं, तैयारी पूरी रखें, ऑक्सीजन प्लांट की मॉक ड्रिल कराई जाए। सीएम ने निर्देश दिए कि अस्पतालों में कोरोना निराकरण संबंधी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जाए और दवाइयों की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाए। सीएम शिवराज ने कहा है कि प्रदेश में अभी स्थिति सामान्य है और चिंता की कोई बात नहीं है लेकिन स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट रहे। सीएम ने लोगों से अपील करते हुए ये भी कहा कि जिन लोगों ने बूस्टर डोज नहीं लगवाए हैं वो बूस्टर डोज लगवाएं।

यह भी पढ़ें-कोरोना के नए वेरिएंट की आहट से पहले अलर्ट पर सरकार, ये है मध्य प्रदेश की तैयारी

जीनोम सिक्वेंसिंग मशीन का निरीक्षण
दुनिया में बढ़ रहे कोरोना के खतरे को बीच मध्यप्रदेश सरकार अभी से तैयारियों में जुट गई है। इसी कड़ी में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग राजधानी भोपाल में स्थित गांधी मेडिकल कॉलेज की स्टेट वायरोलॉजी लेबोरेटरी पहुंचे। यहां मंत्री सारंग ने लैबोरेटरी की व्होल जिनोम सिक्वेंसिंग मशीन का निरीक्षण किया। इस जीनोम सिक्वेंसिंग से कोरोना के नए वेरिएंट की पहचान हो सकेगी। मंत्री सारंग ने कहा कि, केंद्र सरकार के निर्देश पर पॉजिटिव केसों की जीनोम सिक्वेंसिंग की जा सकेगी। आपको बता दें कि, भोपाल के ही एम्स के बाद स्टेट वायरोलॉजी लेबोरेट्री में जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए गांधी मेडिकल कॉलेज में भी हो सकेगी भी हो सकेगी जिनोम सिक्वेंसिंग। मंत्री सारंग ने बताया कि, एक बार में 96 पॉज़िटिव केसों की जीनोम सिक्वेंसिंग हो सकेगी।

यह भी पढ़ें-नाक में स्प्रे कर दी जाएगी कोरोना वैक्सीन, नेजल वैक्सीन को मिली मंजूरी