
भोपाल। मप्र के चुनावी साल में प्रदेश की शिवराज सरकार अब महिलाओं के बाद अब युवाओं को लुभाने की तैयारी में है। इसके लिए प्रदेश सरकार ने बढ़ती बेरोजगारी पर लगाम कसने की शुरुआत कर दी है। दरअसल प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए एक नया मध्य प्रदेश की सरकार प्रदेश में रोजगार देने के लिए एक नया प्रोजेक्ट शुरू करने जा रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस प्रोजेक्ट के जरिए युवाओं को रोजगार के बेहतरीन अवसर देने की तैयारी कर चुकी है। प्रदेश सरकार की इस योजना का नाम है मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना। इस योजना में 23 राज्यों की कंपनियां युवाओं को रोजगार के अवसर देंगी। जिससे प्रदेश से बेरोजगारी का दंश मिटेगा और एक नया इतिहास रचा जाएगा।
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज मंगलवार दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना का शुभारंभ करेंगे। इस योजाना का शुभारंभ कार्यक्रम रविंद्र भवन में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में इस योजना के पात्र युवाओं को स्किल निखारने की ट्रेनिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया जाएगा। खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इसका शुभारंभ करेंगे। 10,000 रुपए का स्टाइपेंड इस योजना में अब तक 23 राज्यों की 10429 कंपनियों ने पंजीयन कराया है। ये कंपनियां रजिस्ट्रेशन कराने वाले युवाओं को काम सिखाएंगी और रोजगार के नए अवसर भी पैदा करेंगी। कंपनी की ओर से दी जाने वाली राशि के अतिरिक्त राज्य सरकार इस योजना में 8000 से 10,000 रु महीना स्टाइपेंड भी देगी। 12वीं या कम शिक्षित युवक को 8000 रुपए महीना मिलेगा और आईटीआई करने वाले युवक को साढ़े 8000 रुपए, वहीं डिप्लोमा स्नातक को 9000 रुपए, तो उच्च शिक्षा प्राप्त युवकों को 10,000 रुपए तक का स्टाइपेंड इस योजना के तहत राज्य सरकार की ओर से दिया जाएगा। यानी युवाओं को कंपनी के माध्यम से मिलने वाली राशि के अलावा यह राशि और मिल पाएगी, ताकि वे अपना जीवन बेहतर तरीके से जी सकें।
1600 युवाओं से संवाद करेंगे सीएम
इस अवसर पर इस कार्यक्रम में आने वाले 1600 युवाओं से मुख्यमंत्री संवाद भी करेंगे। उन्हें रजिस्ट्रेशन से लेकर औद्योगिक तथा व्यावसायिक कंपनियों में जॉब ट्रेनिंग सुविधा के बारे में जानकारी देंगे। सीएम इन युवाओं को योजना से होने वाले रोजगार और स्वरोजगार के बढऩे वाले अवसरों के बारे में भी जानकारी देंगे।
Updated on:
04 Jul 2023 11:22 am
Published on:
04 Jul 2023 11:16 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
