
CMO has written letter, Approval on demand budget
औबेदुल्लागंज। नगर में विकास कार्य पूरी तरह ठप पड़े हैं वहीं दूसरी ओर हमारे नगर के जनप्रतिनिधियों के पास वर्ष भर का बजट स्वीकृत करने के लिए भी समय नहीं है। सीएमओ ने समय पर बजट बैठक नहीं होने पर संभागीय संयुक्त संचालक को पत्र लिखकर तैयार रखे बजट पर अनुमोदन मांगा है।
नगर परिषद औबेदुल्लागंज की बजट बैठक मार्च में रखी जानी थी। मार्च में ही सीएमओ सतीश मालवीय और उनकी टीम ने आगामी वर्ष २०१८-१९ के लिए विकास योजनाएं, उनका बजट तय कर बजट का खाका तैयार कर लिया था। डेढ़ माह में बजट बैठक नहीं होने से सीएमओ सतीश मालवीय ने ्रनगरीय प्रशासन के संभागीय संयुक्त संचालक को पत्र लिखा है। इस पत्र में कहा गया है कि समय पर बजट बैठक नहीं हो सकी है। इसलिए हमने नगर पालिक अधिनियमों के तहत जो बजट बनाया है उसको अनुमोदित किया जाए। यदि संभागीय संयुक्त संचालक बजट पर अनुमोदन दे देते हैं तो आगामी बजट बिना बैठक के ही स्वीकृत हो जाएगा। यदि संयुक्त संचालक बजट स्वीकृत करते हैं तो ऐसा पहली बार होगा कि बजट के वर्षभर के विकास कार्य के प्रस्ताव पार्षदों के बिना संज्ञान में आए ही स्वीकृत हो गए।
विकास कार्य रुके
बजट बैठक नहीं होने से आगामी वर्ष में होने वाले विकास कार्य रुक गए हैं। नगर परिषद वार्डों में होने वाले विकास कार्य नहीं करा पा रही है। ठेकेदारों के भुगतान रुपए जाने से भी विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। अगामी योजनाएं नहीं बन पा रही है। कर्मचारियों के वेतन देने के अलावा अन्य सभी भुगतान रुके हुए हैं। कर्मचारियों को अप्रैल से हाट-बाजार से बाजार बैठकी के पैसे वसूलने पड़ रहे हैं।
नगर विकास में पिछड़ा
तीन साल में कभी भी समय पर परिषद की बैठक नहीं हुई। हमेशा बैठक को पहले विवादित किया गया, फिर उसके बाद बैठक बुलाई गई। तीन साल में परिषद नगर को हाट-बाजार, खेल मैदान, सुंदर पार्क, सुंदर बस-स्टैंड, मीट बाजार, शॉपिंग काम्प्लेक्स, धूल रहित सडक़ें नहीं दे पाई हैं। जनप्रतिनिधियों ने तीन साल आपस में लडक़र बिता दिए। नगर परिषद में अध्यक्ष भाजपा का और १५ में से १३ पार्षद भाजपा के हैं इसके बावजूद परिषद की बैठक तीन समय में समय पर नियमानुसार नहीं हो सकती है।
बजट बैठक समय पर नहीं हो पाने के कारण संभागीय संयुक्त संचालक को पत्र लिखा है जिसमें कहा है कि नगर पालिका अधिनियम के तहत बजट का अनुमोदन किया जाए।
सतीश मालवीय, सीएमओ औबेदुल्लागंज
मुझे इस संबंध में कुछ नहीं मालूम, यदि सीएमओ ने पत्र लिखा है कि उन्होंने नियमों के तहत ही पत्र लिखा होगा।
हरप्रीत कौर, नगर परिषद अध्यक्ष
Published on:
26 Apr 2018 08:10 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
