29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भोपाल में सीएनजी की कीमतों में 2.5 रुपए की कटौती, मैनिट के पास सबसे सस्ता उपलब्ध

अब एक किलो गैस 89.50 से 90.50 रुपए में मिलने लगी है...

less than 1 minute read
Google source verification

भोपाल

image

Nisha Rani

Mar 11, 2024

cng-price-780x470.jpg

भोपाल: घरेलू एलपीजी सिलेंडर के बाद, मध्य प्रदेश में सीएनजी की कीमतों में 2.5 रुपये प्रति किलोग्राम की कटौती देखी गई। भोपाल में 2 से 3 रुपए तक कीमतें कम हो गई हैं। अब एक किलो गैस 89.50 से 90.50 रुपए में मिलने लगी है। मैनिट के पास रेट सबसे कम है। अन्य पंपों पर भी 90 से लेकर 90.50 पैसे में गैस मिल रही हैं।

राजधानी में कुल 152 पेट्रोल पंप है। इनमें से 12 पंप सीएनजी भी प्रदान करते है। पेट्रोल पंप ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह के मुताबिक सीएनजी के दामों में कमी का असर प्रदेश की राजधानी भोपाल में साफ दिख रहा है। यहां भी कीमतें कम हो गई हैं। जिससे आम लोगों को बड़ी राहत मिली है।


मैनिट के पास वाले पंप पर एक रुपए सस्ती सीएनजी उपलब्ध है, उसकी वजह नगर निगम का पंप होना है। अभी यहां कीमत 89.50 रुपए में प्रतिकिलो है। पटेल नगर स्थित सीएनजी पंप पर रेट 90.50 रुपये प्रति किलो है। कोलार रोड स्थित ललिता नगर में भी यही रेट है। पहले कीमत 92.50 रुपये थी। होशंगाबाद रोड, वीर सावरकर ब्रिज के नीचे, करोंद, रातीबढ़, अयोध्या बायपास, भोपाल-इंदौर रोड आदि स्थानों पर भी पंप हैं।


पिछले दो साल में भोपाल में सीएनजी गाड़ियों की बिक्री 50% तक बढ़ी है। इस दीवाली पर शहर के शोरूम से 3 हजार से ज्यादा सीएनजी गाड़ियां बेची गईं। वहीं, हर रोज सीएनजी बेस्ड 10 से 15 गाड़ियां बिक रही है। इसकी मुख्य वजह पेट्रोल-डीजल के मुकाबले सीएनजी से एवरेज ज्यादा मिलना है। वहीं, सीएनजी के रेट भी कम है।