11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्नी ने सुसाइड नोट में लिखा मुन्नू के पापा बहुत अच्छे हैं, टीआई का दावा नहीं मिला कोई नोट

कम्प्यूटर कोचिंग सेंटर संचालक की पत्नी ने की खुदकुशी, पिता ने जताया मौत पर संदेह

2 min read
Google source verification
news

पत्नी ने सुसाइड नोट में लिखा मुन्नू के पापा बहुत अच्छे हैं, टीआई का दावा नहीं मिला कोई नोट

भोपाल. ओल्ड सुभाष नगर इलाके में कंप्यूटर कोचिंग सेंटर संचालक की पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पीएम कराने हमीदिया अस्पताल के शव परीक्षण गृह पहुंचे महिला के पति ने मीडिया से दावा किया कि कमरे में एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें पत्नी ने बेटे को मुन्नू संबोधित करते हुए लिखा-मुन्नू के पापा बहुत अच्छे हैं, आईलव-यू... मुन्नू का ख्याल रखना। इस साल हम लोग बाहर घूमने जाएंगे। इधर, ऐशबाग टीआई अजय नायर ने कहा कि घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। अफवाह फैलाई जा रही है। पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर जांच कर रही है।

पुलिस के मुताबिक, ओल्ड सुभाष नगर गोविंदपुरा निवासी निहारिका सोनी (25) की 3 जून 2013 को कम्प्यूटर कोचिंग सेंटर संचालक 44 वर्षीय प्रकाश सोनी से लव मैरिज हुई थी। प्रकाश ने पुलिस को बताया कि बुधवार रात वह 12 बजे घर पहुंचा तो दरवाजा बंद मिला।

खिड़की से झांककर देखा तो उसका दो साल का बेटा अनमोल बैठा हुआ था। प्रकाश का कहना है कि बेटे से उन्होंने मम्मी के बारे में पूछा तो उसने मुस्कराते हुए इशारे में बताया कि दूसरे कमरे में है। इसके बाद प्रकाश ने दूसरे कमरे की खिड़की से झांककर देखा तो निहारिका फंदे पर लटकी हुई थी। प्रकाश का कहना है कि पत्नी के सीने में दो गांठ थी। उसका कई साल से उपचार चल रहा था।

छात्रा से हुई मोहब्बत

निहारिका के पिता ने बताया कि 2012-13 में बेटी प्रकाश के कोचिंग सेंटर में कम्प्यूटर सीखने जाती थी। जहां प्रकाश व बेटी की दोस्ती हो गई। दोनों के बीच प्यार हो गया। इसी बीच बेटी ने प्रकाश से शादी कर ली। प्रकाश करीब 20 साल निहारिका से छोटे हैं।

पिता बोले: बेटी को अक्सर जलील करता था
निहारिका के पिता ललित श्रीवास्तव ने बताया कि प्रकाश अक्सर बेटी को जलील करता था। बेटी ने सप्ताहभर पहले ही अपनी मामी को बताया था कि वह उसके साथ नहीं रहेगी। अब तलाक लेने की नौबत आ गई है। ललित का आरोप है कि प्रकाश ने घटना के बारे में भी उन्हें देरी से सूचना दी। ललित ने पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है।