
बापू की कुटिया के खाने में निकला कॉकरोच, किचिन में भरी पड़ी थी इल्लियां
भोपाल. राजधानी भोपाल में कुछ चुनिंदा होटल और ढाबे हैं, जहां लोग शौक से खाना खाने जाते हैं, अक्सर इन मशहूर होटलों पर लोग परिवार सहित इसलिए जाते हैं कि यहां उन्हें साफ सुथरा और शुद्ध खाने के साथ वातावरण भी अच्छा मिले, लेकिन ऐसे ही एक मशहूर होटल की पोल खुली है, यहां के खाने में जब कॉकरोच निकलने की बात सामने आई तो अफसरों ने होटल पहुंचकर ही वहां की गुणवत्ता जांची, लेकिन जैसे ही वहां पहुंचे वे खुद होटल के हालात देखकर दंग रह गए, यहां जमकर गंदगी होने के साथ ही इल्लियां भी पड़ी हुई थी। इसलिए अगर आप भी किसी होटल में खाना खाने जा रहे हैं, तो पहले चेक कर लें, कहीं वहां भी ऐसे ही हाल तो नहीं है, इस स्थिति को देखकर प्रशासन ने बापू की कुटिया का लायसेंस रद्द कर दिया है।
खाद्य सामग्री में गंदगी और मिलावट के लिए शुरू किए गए अभियान के तहत जिला अभिहित अधिकारी व एसडीएम टीटी नगर संजय श्रीवास्तव को शिकायत मिली थी कि बापू की कुटिया, ए-272 सर्वधर्म कॉलोनी, कोलार रोड पर खाने मेें कॉकरोच है। इस शिकायत की जांच के लिए मौके पर टीम भेजी गई तो वहां किचिन में भारी गंदगी मिली। आस-पास इल्लियां भी थीं। इसको लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट अभिहित अधिकारी को प्रस्तुत की। रिपोर्ट के बाद बापू की कुटिया कोलार रोड का लाइसेंस निलंबित कर दिया है।
जब तक लाइसेंस निलंबित रहेगा, यहां खाना पान से संबंधित कारोबार पूरी तरह बंद रहेगा। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेंद्र दुबे ने बताया कि त्योहार के बाद भी मिलावट को लेकर अभियान जारी है। जो लोग मिलावट को लेकर शिकायत करना चाहते हैं, वे शिकायत कर सकते हैं। उनके नाम गोपनीय रखे जाएंगे।
Published on:
29 Oct 2022 08:17 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
