
weather
भोपाल. मध्यप्रदेश में मौसम फिर से करवट ले रहा है, पिछले कुछ दिनों से जहां मौसम में गर्माहट महसूस की जा रही थी, वहीं अब बादल छाने और पाकिस्तान से आ रही हवाओं के लिए प्रदेश में फिर से ठंड का कहर छाने लगेगा, इसी के साथ राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में बूंदाबांदी और बारिश होने से मौसम में जमकर ठंडक छा जाएगी।
पाकिस्तान से आ रही हवाएं
जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के कई जिलों में शनिवार को सुबह से ही बादल छाने लगे। मौसम में आए इस बदलाव का कारण पाकिस्तान से आ रही हवाएं हैं, इस कारण कई जिलों में आज शाम तक बूंदाबांदी और बारिश भी होने की संभावना जताई जा रही है। जिसमें भोपाल, होशंगाबाद, पचमढ़ी सहित करीब आधा दर्जन से अधिक जिले शामिल हैं।
दो दिन ऐसा ही रहेगा मौसम
पिछले दो-चार दिनों से लोगों को ठंड से राहत महसूस हो रही थी, कई लोगों ने तो गर्म कपड़े ही पहनना छोड़ दिए थे, इसी बीच फिर से मौसम में बदलाव आने लगा है, शुक्रवार-शनिवार को बादल छाए, इस बारे में मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिन तक मौसम के ऐसे ही हाल रहेंगे, संभावना है कि फिर से ठंड लौटेगी और प्रदेश के कई जिलों में बूंदाबांदी के साथ बारिश भी होगी।
इन जिलों में बारिश की संभावना
मौसम के बदलते स्वरूप और मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार रायसेन, छिंदवाड़ा, हरदा, बालाघाट, होशंगाबाद, नरसिंहपुर, बैतूल, भिंड, डिंडोरी, सिवनी, मंडला, देवास सहित कई जिलों में हल्की और कहीं तेज बारिश के साथ बूंदाबांदी के आसार नजर आ रहे हैं, वहीं ४० किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं के कारण लोगों को सर्द मौसम का सामना भी करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने कई जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया है।
रात में गर्मी, 3 से 5 डिग्री तक गिरा तापमान
मध्यप्रदेश में बादल छा जाने से रात के तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है, पिछले 24 घंटे में करीब 5 डिग्री तक तापमान में उछाल आने से लोगों को रात में गर्मी का एहसास हुआ, मध्यप्रदेश के जिन जिलों में तापमान में भयंकर गिरावट थी, वहां भी तापमान में 3 से 5 डिग्री तक बढ़ोतरी होने से लोगों को ठंड से कुछ निजात मिली है। लेकिन फिर से बदल रहे मौसम से निश्चित ही मौसम में फिर से ठंडक घुलने की संभावना है।
Published on:
19 Feb 2022 02:12 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
