22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रैफिक सुधारने एक बार फिर कलेक्टर उतरे सड़कों पर, 3.50 करोड़ से सुधरेगा ट्रैफिक

- रंगमहल, नेहरू नगर, बागसेवनिया, दानिश नगर और बिट्टन के लेफ्ट टर्न क्लीयर होंगे- कब्जों से मुक्त कराकर बेची गईं जमीनों में से प्रशासन को मिला 3.50 करोड़ का फंड, इसी में से शुरू होंगे काम- इन पांच चौराहों पर ही रोजाना ढाई से तीन लाख वाहन चालकों की आवाजाही रहती है, लगता है जाम

2 min read
Google source verification
शॉर्टकट के चक्कर में मुसीबत में डाल रहे अपनी जिंदगी, देखें वीडियो

शॉर्टकट के चक्कर में मुसीबत में डाल रहे अपनी जिंदगी, देखें वीडियो

भोपाल. शहर के पांच बड़े चौराहे जहां रोजाना ढाई से तीन लाख वाहन चालकों का आवागमन होता है, वहां के लेफ्ट टर्न पहले बनाए जाएंगे। इससे यहां लगने वाले जाम से निजात मिलेगी और वर्षों पुरानी समस्या का समाधान होगा। अभी अव्यवस्थित होने से कहीं खंबे तो कहीं अवैध ठेले खड़े हो जाते हैं। अतिक्रमण हटकर प्रॉपर सड़क बनेगी तो वाहन चालक आसानी से निकल सकेंगे। शहर ट्रैफिक सुधार को लेकर मंगलवार को कलेक्टर आशीष सिंह ने निगमायुक्त फ्रेंक नोबल के साथ शहर ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए निरीक्षण किया, मौके पर जाकर अतिक्रमण हटाने के साथ जल्दी काम शुरू कर इसे दुरुस्त करने निर्देश दिए हैं। उनके साथ एडीएम हरेंद्र नारायण और पुलिस अफसर भी थे।
शहर के बिगड़े ट्रैफिक को ठीक करने के लिए कलेक्टर आशीष सिंह ने आते ही अपने लक्ष्य में में शामिल किया है। चुनाव से पहले उन्होंने जहां निरीक्षण किए वहां 35 से 40 फीसदी काम हो गए हैं। चुनाव में काफी असफर बदल गए, मतदान के बाद एक फिर उन्हाेंने इसे प्राथमिकता पर रखते हुए निरीक्षण शुरू किए हैं। आचार संहिता लगने से पहले से शासन स्तर से 3.50 करोड़ का बजट प्रशासन को ट्रैफिक सुधारने के लिए मिला है। अब इससे काम शुरू होंगे।
चौराहे चौड़े होंगे, अवैध ठेले फिर से हटाए जाएंगे
कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान अफसरों से जाम के कारणों का पूछा, निगम के अफसरों ने कहीं चौराहा चौड़ा करने तो कहीं डिवाइडर और अतिक्रमण हटाने कहा। इस पर कलेक्टर ने कहा कि जहां जरूरत पड़े चौराहे चौड़े किए जाएं, अतिक्रमण हटाया जाएं। ट्रैफिक को हर हाल में व्यवस्थित किया जाए।

अगला निरीक्षण न्यू मार्केट में, पार्किंग का स्थाई हल

कलेक्टर आशीष सिंह के द्वारा मई जून में किए गए निरीक्षण के बाद न्यू मार्केट चौराहे के पास लगने वाले अवैध ठेले हट गए थे। चौराहा पूरा दिखाई देता था, वाहन भी मल्टी लेवल पार्किंग में पार्क होते थे। चुनाव के दौरान ये फिर से लगने लगे, कलेक्टर का कहना है कि अगला निरीक्षण वहां का ही करेंगे और इस बार उसका कोई स्थाई समाधान निकाला जाएगा। इसके लिए व्यापारियों से भी चर्चा की जाएगी। वहीं ई रिक्शा चलाना भी शुरू होगा।
यहां दिखने लगा सुधार, बड़ा ब्लैक स्पॉट बंद
- बावडिया ब्रिज पर डिवाइडर बनने से वाहनों का कहीं से भी चढ़ना कम हुआ।

- सेकंड स्टॉप तिराहे के सामने रंबल स्ट्रिप बनने से ट्रैफिक सुचारू हुआ है।
- असएसबीटी के पास डिवाइडर बनने से अब वाहन जबरन नहीं घुस रहे, अस्थाई।

- पर्यावास के सामने शहर का सबसे बड़ा ब्लैक स्पॉट हो गया खत्म, अभी 8 पर और काम होना है।
ये काम भी होंगे
- 11 सौ क्वार्टर स्थित हनुमान मंदिर के सामने की पट्टी पर रोड बनेगी, अतिक्रमण हटेगा।

- शैतान सिंह चौराहे पर लेफ्ट टर्न क्लीयर होगा, चूना भट्टी की तरफ सड़क चौड़ी होगी, यहां के जाम से निजात मिलेगी।
- करोंद और बंसल अस्पताल की तरफ के चौराहे और रोड चौड़ी होगी, ये काम एक एजेंसी के पास है।

वर्जन

अभी 3.50 करोड़ रुपया मिला है, शहर में ट्रैफिक व्यवस्थित करना प्राथमिकता में है, इसी तरह के निरीक्षण किए जाएंगे। कुछ बाजारों में जाम की स्थिति बन जाती है, उनको दुरूस्त कराने के लिए अगले चरण में वहां निरीक्षण किया जाएगा।
आशीष सिंह, कलेक्टर