भोपाल। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में कलेक्टर से बचकानी बात करना पूर्व राज्यमंत्री और भाजपा नेता को महंगा पड़ गया। संवेदनशील मामले में भाजपा नेता की टिप्पणी पर कलेक्टर ने उन्हें जमकर लताड़ लगा दी।
दरअसल खुजनेर में गणतंत्र दिवस पर हुए उपद्रव के बाद भाजपा नेता जिला कलेक्टर को इस मामले की जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपने पहुंचे थे। इस दौरान पूर्व राज्य मंत्री बद्रीलाल यादव ने कलेक्टर से मिलकर सवाल किया कि इस मामले में कार्रवाई कब तक हो जाएगी।
इस सवाल के जवाब में कलेक्टर ने 90 दिन में जांच पूरी कर लेने की बात कही। इस पर बीजेपी नेता ने कहा कि 90 दिन में तो सरकार बदल जाएगी और सभी बीजेपी नेता ठहाका लगाकर हंसने लगे। जिस पर राजगढ़ कलेक्टर निधि निवेदिता ने पूर्व राज्यमंत्री बद्रीलाल यादव को फटकार लगाते हुए कहा कि यह गंभीर मामला है।
इसको मजाक में ना लें, इस मामले में कोई राजनीति नहीं करेगा। गौरतलब है कि खुजनेर में गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित समारोह में स्कूली बच्चे गदर फिल्म के एक गाने पर डांस कर रहे थे, डांस के दौरान कुछ लोगों ने देश विरोधी नारे लगा दिए। इसके बाद देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और कार्यक्रम स्थल पर भगदड़ मच गई।